MI VS RR: बोल्ट की रफ्तार और चहल की फिरकी ने मुंबई के चारों खाने किए चित, जीत से 126 रन दूर राजस्थान

MI VS RR: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए.

India Daily Live

MI VS RR: आईपीएल 2024 का 14 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज राजस्थान के गेंदबाजों के आगे पानी मांगते नजर आए. पहले ही ओवर में बोल्ट ने हिट मैन को आउट करके मुंबई को बड़ा झटका दिया.

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले को जीतने के लिए 20 ओवर में 126 रन बनाने होंगे. 


मुंबई के विकेट बहुत जल्दी-जल्दी गिरे. 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभालना. पांड्या 21 गेंदों में 34 रन बनाकर चलते बने. वहीं, तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए.

राजस्थान के बॉलरों ने आज कमाल की गेंदबाजी की है. ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार और चहल की फिरकी ने मुंबई इंडियंस को तगड़ा घाव दिया. दोनों ने 3-3 विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी. इन दोनों के अलावा नंद्रे बर्गर ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट चटकाए.