MI VS RR: आईपीएल 2024 का 14 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज राजस्थान के गेंदबाजों के आगे पानी मांगते नजर आए. पहले ही ओवर में बोल्ट ने हिट मैन को आउट करके मुंबई को बड़ा झटका दिया.
The lowest total this IPL; Hardik's homecoming hasn't gone to plan so far 🙁 https://t.co/lrSehPkXEt | #MIvRR pic.twitter.com/TmV6CO1NiX
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 1, 2024
तीन बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
मुंबई इंडियंस के 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा, नंबर 3 पर आए नमन धिर और नंबर 4 पर आए डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. पहले ही ओवर में मुंबई को 2 झटके लगें.
कप्तान पांड्या और तिलक ने पारी को संभाला
3️⃣ Maximums x 🔂
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2024
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #MIvRR | @mipaltan pic.twitter.com/rO9Js1xrsl
मुंबई के विकेट बहुत जल्दी-जल्दी गिरे. 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभालना. पांड्या 21 गेंदों में 34 रन बनाकर चलते बने. वहीं, तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए.
राजस्थान के बॉलरों ने आज कमाल की गेंदबाजी की है. ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार और चहल की फिरकी ने मुंबई इंडियंस को तगड़ा घाव दिया. दोनों ने 3-3 विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी. इन दोनों के अलावा नंद्रे बर्गर ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट चटकाए.