MI vs RCB: आरसीबी ने वानखेड़े का बदला दिया इतिहास, 10 साल बाद मुंबई को हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने मुंबई को 222 रन का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए. विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. अपनी इनिंग में 8 चौकों और दो छक्कों लगाया. वहीं कप्तान पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन की पारी खेली.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. यह जीत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आया है. आरसीबी की टीम यहां 10 साल के बाद मुंबई के खिलाफ मैच जीती है. एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम ये मैच जीत सकती है, लेकिन अंतिम ओवरों में सटीक गेंदबाजी से पासा पलट गया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने मुंबई को 222 रन का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए. विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. अपनी इनिंग में 8 चौकों और दो छक्कों लगाया. वहीं कप्तान पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई 209 रन ही बना सकी. हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. लेकिन टीम जीत से दूर रह गई.
हार्दिक पांड्या की पारी बेकार
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली. तिलक वर्मा के साथ मिलकर टीम को जीत के नजदीक लेकर गए. हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 42 रन बनाए. वहं तिलक ने 29 गंदों में 56 रन बनाए. लेकिन तिलक वर्मा पहले आउट हुए उसके बाद हार्दिक भी आउट हो गए. इसके बाद मुंबई की हार लगभग तय हो गई. क्रुणाल पांड्या ने को 4 विकेट लिए.
आरसीबी की तीसरी जीत
इस जीत के बाद आरसीबी ने अंक तालिका फिर से नंबर तीन पर है. आईपीएल में टीम के ये तीसरी जीत है. मुंबई की टीम अपना चौथा मैच हार गई है और अंक तालिका में 8वें नंबर पर है. बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पंड्या ने 4 विकेट झटके. यश दयाल और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले.