menu-icon
India Daily

MI VS KKR: अश्विनी कुमार की तूफानी गेंदबाजी में उड़ी KKR की टीम, मुंबई ने अपनी जमीन पर चखा जीत का स्वाद

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को पहली जीत मिली है. MI ने KKR को 8 विकेट से हरा दिया है. मुंबई की इस सीजन की यह पहली जीत है. इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ipl 2025,
Courtesy: x

MI VS KKR: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को पहली जीत मिली है. MI ने KKR को 8 विकेट से हरा दिया है. मुंबई की इस सीजन की यह पहली जीत है. इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 116 रन का लक्ष्य रखा था. मुंबई को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट मिला था, जिसे MI ने 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.

मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन रयान रिकेल्टन ने बनाए. इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे. रिकेल्टन के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 27 और विल जैक्स ने 16 रन बनाए. रोहित शर्मा ने टीम के लिए 13 रन जोड़े.

अश्विनी कुमार ने मचाया धमाल

जहां तक गेंदबाजों की बात करें तो मुंबई की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने धमाल मचा दिया. अश्विनी ने 3 ओवर में 24 रन देकर कुल 4 विकेट झटक लिए। कुमार के अलावा दीपक चाहर को 2 विकेट मिले. बोल्ट, विग्नेश, सैंटनर और हार्दिक सभी को 1-1 विकेट मिले.

कोलकाता के नहीं चमके सितारे

कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए महज 116 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा 26 रन रघुवंशी ने बनाए. इसके अलावा रमनदीप सिंह ने 22, मनीष पांडेय ने 19 और रिंकू सिंह ने 17 रन बनाए. कोलकाता के गेंदबाज मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. सिर्फ रसल ने दो विकेट लिए, जिसके बाद मुंबई ने मैच को जीत लिया.