menu-icon
India Daily

MI vs GG: फूलमाली का अर्धशतक बेकार, रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराया

गुजरात जायंट्स की ओर से भारती फूलमाली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रनों की उम्दा पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और मुकाबला 9 रन से गंवा दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
MI vs GG
Courtesy: Social Media

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को सोमवार को करीबी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने 9 रन से यह मुकाबला जीतकर अंक तालिका में 10 अंकों के साथ मजबूत स्थिति बना ली है. हालांकि, नेट रन रेट के आधार पर वह अभी भी दिल्ली कैपिटल्स से पीछे दूसरे स्थान पर बनी हुई है.  

गुजरात जायंट्स की ओर से भारती फूलमाली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रनों की उम्दा पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और मुकाबला 9 रन से गंवा दिया. 

फूलमाली की तूफानी पारी

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रनों का स्कोर खड़ा किया.  जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन ही बना पाई. भारती फूलमाली नाम की आंधी में मुंबई के गेंदबाज उड़ते दिखे. फूलमाली ने मात्र 22 गेंद में फिफ्टी ठोकी और मैच में 61 रन की तूफानी पारी खेल कहर बरपाया. भारती ने 8 चौके और 4 तगड़े छक्के भी लगाए. 

मुंबई इंडियंस के पास अभी एक और मुकाबला शेष है, जिसमें उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. यह मैच टीम के लिए बेहद अहम होगा क्योंकि जीत की सूरत में मुंबई अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर सीधे फाइनल में जगह बना सकती है.