मुंबई के बल्लेबाजों ने ठोक दिया दोहरा शतक, हवा में उड़ गए DC के गेंदबाज
MI Vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला खेला जा रहा है. मैच की पहली पारी में एमआई के बल्लेबाजों ने कहर ढा दिया है.
MI Vs DC: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने दिल्ली के सामने दोहरा शतक ठोका. एमआई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है.
मुंबई की ओर से हिटमैन रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तगड़ी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. रोहित शर्मा अर्धशतक बनाने से चूक गए. ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए उन्होंने 27 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में रोहित ने 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए.
रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 390 का रहा. उनकी इस तेज तर्रार पारी की बदौलत मुंबई इस स्कोर तक पहुंच पाई.
दिल्ली के गेंदबाजों की खूब हुई धुनाई
दिल्ली के गेंदबाज आज बहुत महंगे साबित हुए. अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे ने 2-2 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद को एक सफलता मिला. अक्षर पटेल ने 8.80 और खलील अहमद ने 9.80 के औसत से सबसे कम रन दिए. बाकी के गेंदबाजों ने 10 के ऊपर की औसत से रन लुटाए.
Also Read
- PAK vs NZ: PCB का बड़ा फैसला, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में कोचिंग की कमान सभालेंगे ये 2 दिग्गज
- IPL 2024: इकाना में होगी LSG vs GT की भिड़ंत, केएल राहुल के सामने ये बड़ी चुनौती, जानें पिच रिपोर्ट
- IPL 2024: DC के खिलाफ खुलेगा MI की जीत का खाता? प्लेइंग 11 में बदलाव तय, जानें वानखेड़े की पिच का मिजाज