MI Vs DC: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने दिल्ली के सामने दोहरा शतक ठोका. एमआई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
A power-packed batting effort powers #MI to a formidable 234/5 🔥
Can Delhi Capitals chase it down 🤔
Follow the Match ▶ https://t.co/Ou3aGjpb7P #TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/TMHiX0LW4P
रोहित का साथ देने आए ईशान किशन का भी बोला बोला. उन्होंने 23 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. किशन ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी आज 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. वहीं, अंतिम ओवरों में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दिया. टिन ने 21 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली.
𝗕𝗹𝗼𝗰𝗸𝗯𝘂𝘀𝘁𝗲𝗿 𝗙𝗶𝗻𝗶𝘀𝗵 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
On Display: The Romario Shepherd show at the Wankhede 💪
Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia 💻📱#TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/H63bfwm51J
रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 390 का रहा. उनकी इस तेज तर्रार पारी की बदौलत मुंबई इस स्कोर तक पहुंच पाई.
दिल्ली के गेंदबाज आज बहुत महंगे साबित हुए. अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे ने 2-2 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद को एक सफलता मिला. अक्षर पटेल ने 8.80 और खलील अहमद ने 9.80 के औसत से सबसे कम रन दिए. बाकी के गेंदबाजों ने 10 के ऊपर की औसत से रन लुटाए.