MS Dhoni: मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम भारतीय क्रिकेट की ऐतिहासिक सफलताओं का गवाह रहा है. इसी स्टेडियम पर साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एम एस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के फाइनल मैच में छक्का लगाकर भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाया था. आईपीएल का अंतिम सीजन खेल रहे एमएस धोनी आखिरी बार वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी IPL में अंतिम बार खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस रविवार को वानखेड़े में भिड़ने के लिए तैयार है. ऐसे में इस मुकाबले के सुपरहॉट होने की पूरी उम्मीद है लेकिन फैंस की निगाहें 42 वर्षीय धोनी के ऊपर होंगी जो आखिरी बार वानखेड़े में खेलते हुए नजर आएंगे. धोनी फैंस को इशारा भी कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है क्योंकि इस सीजन के शुरुआत में ही उन्होंने सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी.
The Dhoni Era: A Tale of Triumph and Tenacity. pic.twitter.com/N62ECJeUmu
— Kamina (@bittu7664) April 13, 2024
40 की उम्र पार कर चुके धोनी भारत के एक मात्र भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने सभी आईसीसी खिताब जीते हैं. स्टंप के पीछे उनका अंदाज विरोधी टीम के लिए खतरे वाला होता है. वानखेड़े का मैदान भारतीय क्रिकेट फैन्स और धोनी के लिए विशेष स्थान रखता है. वानखेड़े के अंतिम मैच को यादगार बनाने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन दो सीटों को विशेष दर्जा देने का फैसला किया है जहां पर धोनी का साल 2011 का विजयी छक्का गिरा था.
The two seats where MS Dhoni's 2011 ODI World Cup winning six landed at the Wankhede Stadium will forever be symbolic to every cricket fan ✨🏆#MCA #MumbaiCricket #IndianCricket #Wankhede #BCCI pic.twitter.com/HM2uFhLz1F
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) October 20, 2023