menu-icon
India Daily

IPL 2025: 'हम फिर से ऐसा करेंगे...', तिलक वर्मा को रिटायर्ड ऑउट करने वाले मामले पर महेला जयवर्धने का चौंकाने वाला बयान

IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में तिलक वर्मा को रिटायर्ड ऑउट किया गया था और अब महेला जयवर्धने ने इसको लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो टीम आगे भी इस तरह का फैसला लेगी.

Tilak Varma
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसमें उन्होंने तिलक वर्मा को रिटायर्ड ऑउट करने के फैसले का समर्थन किया. यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा को रिटायर्ड ऑउट कर दिया था. इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई थी, और कई फैंस ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे.

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें सिर्फ दो चौके शामिल थे. पूरे मैच के दौरान वह गेंदों को ठीक से टाइम नहीं कर पा रहे थे और बड़ी हिट्स बनाने में संघर्ष कर रहे थे. इसके बाद, कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच महेला जयवर्धने ने यह निर्णय लिया कि तिलक वर्मा को रिटायर्ड ऑउट किया जाए और उनकी जगह मिचेल सैंटनर को भेजा जाए.

महेला जयवर्धने का चौंकाने वाला बयान

महेला जयवर्धने ने इस फैसले को लेकर स्पष्ट किया कि यह एक रणनीतिक निर्णय था और इसका कोई व्यक्तिगत कारण नहीं था. उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि यह एक ऐसा विषय बन गया है, जिसे लेकर काफी बातें की जाती हैं, लेकिन आधुनिक क्रिकेट में यह पूरी तरह से रणनीतिक होता है. हम बल्लेबाजी लाइन-अप को टीम के गेंदबाजी लाइन-अप के मुताबिक बदलते रहते हैं. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है."

महेला ने आगे कहा, "तिलक ने पिछले तीन मैचों में बहुत अच्छे से बल्लेबाजी की थी और महत्वपूर्ण साझेदारियां बनाई थीं. हालांकि, इस मैच में वह खुद को संभाल नहीं पाए, और इसलिए मैंने सैंटनर को भेजने का निर्णय लिया, जो उस समय अच्छी फॉर्म में थे."

टीम की रणनीति और भविष्य की योजना

जयवर्धने ने यह भी बताया कि तिलक वर्मा के अनुभव का टीम में महत्वपूर्ण स्थान है और वह आगे भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उनका मानना है कि यह एक आवश्यक निर्णय था, जो टीम के सामूहिक प्रयास के लिए लिया गया था. महेला ने कहा, "यह केवल एक मैच का निर्णय था और हम भविष्य में भी इसी तरह की रणनीतियों को अपनाएंगे. जब टीम को जरूरत होगी, हम ऐसे फैसले लेते रहेंगे."

Topics