‘अंधविश्वास में भरोसा रखते हो’, स्टार्क ने स्टंपस की गिल्लियां बदलकर यशस्वी से पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब कि उल्टे पैर भागे

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवें दिन एक दिलचस्प वीडियो सामने आया. जिसमे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ माइंड गेम खेलते हुए बेल्स बदल दीं. यह वाकया तब हुआ जब विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम दबाव में थी. 

IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवें दिन एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल के साथ माइंड गेम खेलते हुए बेल्स बदल दी. यह वाकया उस समय हुआ जब भारतीय टीम विराट कोहली के आउट होने के बाद दबाव में थी. स्टार्क ने लंच से पहले कोहली को पवेलियन भेजा और लंच के बाद जयसवाल और ऋषभ पंत ने क्रीज़ पर टिककर खेलना शुरू किया.

भारत के लिए चुनौतीपूर्ण दिन

340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही है . रोहित शर्मा और केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली का विकेट भी टीम के लिए झटका साबित हुआ. हालांकि, पंत और जायसवाल ने दूसरे सेशन की शुरुआत सकारात्मक अंदाज में की है. अगर ये दोनों बल्लेबाज दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहे तो भारत के पास जीत का मौका हो सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को थकान महसूस होने लगी है, ऐसे में नाथन लियोन पर पंत और जायसवाल को रोकने की अहम जिम्मेदारी होगी. पंत और लियोन के बीच भिड़ंत इस दिन का सबसे बड़ा आकर्षण हो सकती है.