IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवें दिन एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल के साथ माइंड गेम खेलते हुए बेल्स बदल दी. यह वाकया उस समय हुआ जब भारतीय टीम विराट कोहली के आउट होने के बाद दबाव में थी. स्टार्क ने लंच से पहले कोहली को पवेलियन भेजा और लंच के बाद जयसवाल और ऋषभ पंत ने क्रीज़ पर टिककर खेलना शुरू किया.
Also Read
- Border Gavaskar Trophy: कम उम्र में ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने यशस्वी जायसवाल, रचा इतिहास
- IND vs AUS: अनुभवी योद्धा रोहित-विराट ने मेलबर्न में दिया धोखा, WTC फाइनल का सफर खत्म?
- IND vs AUS: कप्तान बनाम कप्तान! रोहित शर्मा का दुश्मन बना ये तेज गेंदबाज, 5 पारियों में 4 बार आउट कर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
Starc jaiswal FUNNY #AUSvIND pic.twitter.com/zCuMgQXwSZ
— స్వʀᴏᴏᴘ 𝕏 (@swaroop__28) December 30, 2024
जयसवाल ने भी दिया जवाब
स्टार्क द्वारा बेल्स बदलने के कुछ देर बाद ही जायसवाल ने भी बेल्स बदलकर स्टार्क को जवाब दिया. इस मजेदार पल पर कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क हंसते नजर आए. बाद में स्टार्क और जायसवाल ने इस घटना को लेकर हल्की-फुल्की बातचीत भी की.
स्टार्क के सवाल पर जयसवाल ने कहा, "मैं खुद पर विश्वास करता हूं, इसलिए यहां हूं. मैं अंधविश्वास में विश्वास नहीं करता." इस पर स्टार्क ने पलटकर पूछा, "तो फिर बेल्स क्यों बदलीं?" जयसवाल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं बस इस पल का आनंद ले रहा हूं."
Lol pic.twitter.com/OfQ3YBaSWZ
— Pushkar (@Musafirr_hu_yar) December 30, 2024
भारत के लिए चुनौतीपूर्ण दिन
340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही है . रोहित शर्मा और केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली का विकेट भी टीम के लिए झटका साबित हुआ. हालांकि, पंत और जायसवाल ने दूसरे सेशन की शुरुआत सकारात्मक अंदाज में की है. अगर ये दोनों बल्लेबाज दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहे तो भारत के पास जीत का मौका हो सकता है.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को थकान महसूस होने लगी है, ऐसे में नाथन लियोन पर पंत और जायसवाल को रोकने की अहम जिम्मेदारी होगी. पंत और लियोन के बीच भिड़ंत इस दिन का सबसे बड़ा आकर्षण हो सकती है.