IND vs AUS: पैट कमिंस ने केएल राहुल के डिफेंस को किया ध्वस्त, वीडियो में देखें कैसे बिखेर दीं गिल्लियां
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. लेकिन इस मैच की पहली पारी ने पैट कमिंस की गेंद को के एल राहुल समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए.
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. राहुल ने इस सीरीज में 500 गेंदों का सामना करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. उनकी इस उपलब्धि को क्रिकेट विशेषज्ञ ‘फेविकल के मज़बूत जोड़’ बता रही है. लेकिन इस बार वो पिच पर नहीं टिक सके. पैट कमिंस की गेंद को के एल राहुल समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए.
राहुल की भूमिका
अब तक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर पहचाने जाने वाले केएल राहुल ने इस सीरीज में अपनी तकनीक और धैर्य का शानदार नमूना पेश किया है. उनके नए अंदाज ने भारतीय टीम को मुश्किल हालात में संभलने का मौका दिया था. लेकिन राहुल इस मैच में नहीं चल सकते है और 42 गेंद में महज 24 रन ही बना सके.
पैट कमिंस की गेंद को के एल राहुल समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए. 500 गेंदों का सामना करना महज एक आंकड़ा नहीं है, यह राहुल के अद्भुत धैर्य और तकनीकी कौशल का प्रतीक है. उनकी यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 51 रन ही बना सकी है.
फिलाहल, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल क्रिच पर मौजूद है. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 48 गेंद में 2 चौके की मदद से 23 रन बनाए है. वही अभी विराट कोहली ने अपना खाता भी नहीं खोला है.
Also Read
- IND vs AUS: पैट कमिंस ने केएल राहुल के डिफेंस को किया ध्वस्त, वीडियो में देखें कैसे बिखेर दीं गिल्लियां
- IND vs WI: कौन हैं तनुजा कंवर? वनडे में डेब्यू करने वाली भारतीय स्पिनर के बारे में जानें सबकुछ
- IND vs AUS: केएल राहुल बने टीम इंडिया की नई ‘दीवार’, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बनाया ‘फेविकल के मज़बूत जोड़’ वाला रिकॉर्ड