IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. राहुल ने इस सीरीज में 500 गेंदों का सामना करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. उनकी इस उपलब्धि को क्रिकेट विशेषज्ञ ‘फेविकल के मज़बूत जोड़’ बता रही है. लेकिन इस बार वो पिच पर नहीं टिक सके. पैट कमिंस की गेंद को के एल राहुल समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए.
राहुल की भूमिका
अब तक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर पहचाने जाने वाले केएल राहुल ने इस सीरीज में अपनी तकनीक और धैर्य का शानदार नमूना पेश किया है. उनके नए अंदाज ने भारतीय टीम को मुश्किल हालात में संभलने का मौका दिया था. लेकिन राहुल इस मैच में नहीं चल सकते है और 42 गेंद में महज 24 रन ही बना सके.
ABSOLUTE SEED FROM CUMMINS! #AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @nbn_australia pic.twitter.com/zvzvkDyAnb
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024
पैट कमिंस की गेंद को के एल राहुल समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए. 500 गेंदों का सामना करना महज एक आंकड़ा नहीं है, यह राहुल के अद्भुत धैर्य और तकनीकी कौशल का प्रतीक है. उनकी यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 51 रन ही बना सकी है.
फिलाहल, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल क्रिच पर मौजूद है. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 48 गेंद में 2 चौके की मदद से 23 रन बनाए है. वही अभी विराट कोहली ने अपना खाता भी नहीं खोला है.