ना ICC ना BCCI फिर पिछले 237 साल से कौन बना रहा क्रिकेट के नियम, जानिए A To Z डिटेल
Marylebone Cricket Club: क्रिकेट के नियमों को बनाने का काम एमसीसी करता है. यह क्लब आज से 237 साल पहले अस्तित्व में आया था. जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल
Marylebone Cricket Club: क्रिकेट की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. आधे से ज्यादा दुनिया इस खेल की दीवानी है. आज के दौर में हर देश अपना टी20 लीग लेकर आ रहा है. भले ही क्रिकेट सालों पुराना खेल है, लेकिन उसे आधिकारिक रूप 1876 में मिला था. आप सभी क्रिकेट देखते हैं तो उसके नियम भी जानते होंगे, लेकिन कभी इस बारे में सोचा कि आखिर ये नियम बनाता कौन है? हम आपके के लिए इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं.
अधिकतर लोग सोचते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन यानी ICC क्रिकेट के नियम बनाती है, लेकिन यह सच नहीं है. क्रिकेट के नियम बनाने का काम MCC का है, जो पिछले 237 साल से क्रिकेट के नियम बनाती आ जी रही है. जानिए इसके बारे में...
एमसीसी के पास क्या-क्या है?
एमसीसी की एक स्कूल और यूनिवर्सिटी की टीम भी है. जिसके खिलाड़ी पूरे साल में 480 से अधिक मैच खेलते हैं. उन पर हर साल करोड़ों रुपए भी खर्च किए जाते हैं, खास बात ये है कि एमसीसी का अपना मैदान भी है, जहां वह क्रिकेट के मुकाबले आयोजित कराता है. एमसीसी के 115 साल बाद ICC अस्तित्व में आया था. उससे पहले ही पहला इंटरनेशनल मुकाबला 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें MCC के नियम लागू थे.