MC Mary Kom: भारत के लिए मुक्केबाजी में पदकों की बौछार लगाने वाली वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर एमसी मैरी कॉम ने आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय अभियान प्रमुख (India's chef-de-mission) के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह निजी कारणों के चलते इस पद से खुद को हटा रही हैं. पद से हटने पर उन्होंने कहा कि वो शर्मिंदा हैं.
Legendary boxer MC Mary Kom steps down as Chef-de-Mission of the Indian contingent for the Olympic Games, citing personal reasons. Confirming the development, Indian Olympic Association President PT Usha said that a replacement would be named after appropriate consultations.… pic.twitter.com/aouNsUFQ8V
— ANI (@ANI) April 12, 2024
मैरी कॉम ने पत्र में लिखा था कि अपने देश के लिए किसी भी तरह से सेवा का काम करना गर्व की बात होती है. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई थी, उसके लिए मैं मानसिक रूप से तैयार भी थी. लेकिन निजी कारणों के चलते मैं इस जिम्मेदारी को नहीं उठा सकती हूं. मुझे इस बात का बहुत खेद है कि मैं अपने पद से पीछे से हट रही हूं.
बोलीं - मैं शर्मिंदा हूं
Embarrassing to retreat from a commitment, but I am left with no choice: Mary Kom after stepping down as India's chef-de-mission for Olympics
— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2024
आगे उन्होंने लिखा कि मैं Chef-de-Mission ऑफ इंडिया के पद से पीछे हटने से बहुत ही शर्मिंदा हूं. मेरे पास पीछे हटने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है. ओलंपिक गेम्स में भाग ले रहे मेरे देश के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी.
भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) ने 21 मार्च को मैरी कॉम को इस पद के लिए नियुक्त किया था.