menu-icon
India Daily

IPL 2025 से पहले मुश्किल में फंसी लखनऊ, मयंक यादव पूरे सीजन से हो जाएंगे बाहर!

Mayank Yadav Injury Update: लखनऊ को सीजन की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लगा है और युवा सनसनी तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम शामिल है. मयंक लगातार चोट की समस्या से जूझ रहे हैं और एक बार फिर से चोट ने उनके लिए मुश्किल बढ़ा दी है.

Mayank Yadav
Courtesy: Social Media

Mayank Yadav Injury Update: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इससे पहले तमाम फ्रेंचाइजियों के लिए समस्या बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में लखनऊ सुप जायंट्स का नाम भी शामिल है. लखनऊ को सीजन की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लगा है और युवा सनसनी तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम शामिल है. मयंक लगातार चोट की समस्या से जूझ रहे हैं और एक बार फिर से चोट ने उनके लिए मुश्किल बढ़ा दी है.

आईपीएल के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डन में खेला जाना है. नए सीजन की शुरुआत से पहले ही कुछ फ्रेंचाइजियों को बड़े झटके लगे हैं और इसमें मुंबई से लेकर दिल्ली तक कई टीमें शामिल हैं. 

मयंक यादव की चोट ने बढ़ाई चिंता

अपनी गति से बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाई. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए भी डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, वे कई बार चोट की समस्या से जूझे और लगातार क्रिकेट नहीं खेल सके हैं. अब उनके आईपीएल 2025 से भी बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक मयंक अब तक अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं और ऐसे में वे आईपीएल का पहला हॉफ मिस कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वे लगभग 7 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, वे तब तक फिट होंगे इसको लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यादव फिट हो पाते हैं या फिर पूरी तरह से बाहर हो जाते हैं.

दिल्ली के खिलाफ होगा पहला मैच

लखनऊ इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली के खिलाफ करेगी. ये मुकाबला 24 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. तो वहीं ऋषभ पंत पहली बार LSG के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं और वे अपनी पुरानी टीम के खिलाफ ही पहले मैच में मैदान पर सामने होंगे.

Topics