Mayank Agarwal: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल चर्चा में हैं. बीते मंगलवार को फ्लाइट में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया था. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और साजिश का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, मयंक ने फ्लाइट में पानी समझकर एक पाउच में भरा पेय पदार्थ पीया जो उनकी सीट पर रखा था, उसे पीते ही मयंक की हालत बिगड़ गई. उन्हें उल्टियां हुईं. वे बीमार पड़ गए. अब मयंक के मैनेजर ने पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मयंक ने गलती से पानी की जगह जगह पी लिया था. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें त्रिपुरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसपी पश्चिम त्रिपुरा, किरण कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि क्रिकेट मयंक अग्रवाल के मैनेजर ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है. मयंक जब फ्लाइट में बैठे तो उनके सामने एक थैली थी, जिसमे एक बोतल रखी थी, मयंक ने उसे पानी समझकर पी लिया. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उस बोतल में पानी नहीं जहर था, जिसके चलते मंयक के चेहरे पर सूजन आ गई थी. उनके मुंह में छाले भी पड़े थे. हालांकि अब उनकी हालत ठीक है.
VIDEO | “Mayank Agarwal, an international cricketer, while sitting on a flight saw a pouch in front of him and thinking of it as water, drank it. He had swelling and ulcers in his mouth. His condition is normal, and his vitals are stable. His manager has made a complaint. We are… pic.twitter.com/Av0KEvEmvh
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2024
दरअसल, इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. मयंक कर्नाटक टीम के कप्तान हैं. उन्हें अपने मैच के लिए त्रिपुरा से दिल्ली आना था, लेकिन फ्लाइट में मयंक अग्रवाल की तबीयत खराब होने से वो उड़ान नहीं भर पाए. उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया था. इसी वजह से अब वह रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. रणजी ट्रॉफी 2024 में मयंक अग्रवाल जबरदस्त फॉर्म में हैं. वो अभी तक 4 मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं.