Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है और अहम मुकाबले से पहले स्टार सलामी बल्लेबाज चोट की वजह से बाहर हो गया है. बता दें कि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े झटके लगे हैं और अब इस बीच उन्हें एक और झटका लगा है और टीम के लिए ये चिंता का विषय है.
बता दें कि कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोट की वजह से सेमाफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगें. वे चोट की वजह से सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नॉकऑउट चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, उनके लिए शॉर्ट का चोटिल होना चिंता का विषय है.
शॉर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. ऐसे में अब सेमीफाइनल मुकाबले में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो बार चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थी लेकिन अब इस टीम ने क्वालीफाई कर लिया है और देखना होगा कि कौन-सी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइन मुकाबले में भिड़ने वाली है.
दूसरे ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड ने स्वालीफाई कर लिया है लेकिन रविवार को कीवी टीम और मेन इन ब्लू के बीच खेला जाने वाला मैच इस बात का निर्धारण का करेगा कि कौन टीम किससे भिड़ने वाली है. इससे पहले साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला मैच भी काफी अहम होने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इसस पहले उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला था और अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.