चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले भारत को होगा बड़ा फायदा, न्यूजीलैंड का स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर!

भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें चोट का सामना करना पड़ा और इसी वजह से कीवी टीम के लिए बड़ा संकट पैदा हो गया है.

Social Media

Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें चोट का सामना करना पड़ा और इसी वजह से कीवी टीम के लिए बड़ा संकट पैदा हो गया है. टीम इंडिया के लिए हेनरी का बाहर होना एक अच्छी खबर है.

हेनरी ने इस मेगा इवेंट में अब तक शानदार गेंदबाजी है लेकिन अब उनके खेलने पर संदेह है. बता दें कि भारत ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. तो वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम ने प्रोटियाज को हराकर फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया है और अब 9 मार्च  को दोनों टीमें दुबई में आमने-सामने आने वाली हैं.

मैट हेनरी हुए चोटिल

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ब्लैककैप्स ने 50 रनों से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बना ली. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान मैट हेनरी फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और उनके कंधे पर चोट लगी थी. इसी वजह से वे अपने 10 ओवर का कोटा पूरी नहीं कर सके और 7 ओवर की गेंदबाजी के बाद हेनरी मैदान से बाहर चले गए.

हेनरी ने अफ्रीका के खिलाफ वैसे तो शानदार गेंदबाजी की और 7 ओवर में 42 रन खर्च करते हुए एक विकेट अपने नाम किए. हालांकि, इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं था और इसके बाद भी उन्होंने 6 की इकोनॉमी से रन खर्च किए.

मिचेल सैंटनर ने दिया अपडेट

मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए सैंटनर ने कहा कि " फिलहाल उनकी चोट को लेकर अधिक जानकारी नहीं है लेकिन उनके कंधे में चोट है और वे दर्द में हैं. अब हमें इसके लिए इंतजार करना होगा कि वे भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं.