Matheesha Pathirana : पाथिराना आज के मैच में रहे हीरो, श्रीलंका के इस उभरते सितारे ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर
Asia Cup 2023: श्रीलंका टीम के उभरते हुए मथीशा पथिराना ने श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में बांग्लदेश की कमर तोड़ दी. इसके साथ ही आज के मैच में श्रीलंका के नाम कई रिकॉर्ड भी बने.
नई दिल्ली : श्रीलंका टीम के उभरते हुए मथीशा पथिराना ने श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में बांग्लदेश की कमर तोड़ दी. इस मैच में पाथिराना ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटककर बांग्लादेश को महज वनडे मैच में 164 रन पर रोक दिया. अपना पांचवां वनडे मैच खेल रहे पाथिराना अब तक कुल 8 विकेट ले चुके हैं. जिसमें उन्होंने आज के मैच में चार विकेट अपने नाम किया है. पाथिराना आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेलते हैं. आईपीएल के ही बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वो श्रीलंकाई टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे थे. इसके साथ ही आज के मैच में श्रीलंका के नाम कई रिकॉर्ड भी बने.
लगातार 11 मैच जीत चुकी है श्रीलंका
श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में श्रीलंकाई टीम ने मैच की पहली पारी में 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया. वनडे क्रिकेट के पारियों में लगातार अपने विपक्षी टीम के 10 विकेट लेने वाली श्रीलंका 11 वीं टीम बन गई है. इसके साथ ही श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में लगातार अपनी 11 जीत दर्ज की है. यह पहली बार है जब श्रीलंकाई टीम ने 11 मैच तक लगातार वनडे मैचों में जीत दर्ज की हो. श्रीलंका की टीम इस साल में ही यह सभी 11 मैच जीती है. वहीं श्रीलंका ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश पर 9 साल बाद जीत दर्ज की है. श्रीलंका को आखिरी बार बांग्लादेश पर जीत वनडे एशिया कप में साल 2014 में बांग्लादेश के मीरपुर मैदान पर मिली थी.
पाथिराना ने कुछ यूं बिखेरे अपने जलवे
एशिया कप के लीग मैच में खेले गए बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले में बांग्लादेश को करारी हार देखनी पड़ी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लदेश ने महज 164 रन के स्कोर पर ही अपना 10 विकेट गवां बैठी. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने महज 39 ओवर में ही 5 विकेट शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच में जहां पाथिराना ने 7.4 ओवर में 32 ओवर में 4 विकेट लिए वहीं श्रीलंकाई बल्लेबाज सदीरा और चरित असलांका ने अपने अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम को जीत दिला दी.
इसे भी पढे़ं- वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की डायमंड लीग में गोल्ड पर निगाह, लगाएंगे जीत की हैट्रिक