Mary Kom Retirement: भारत की स्टार मुक्केबाज ने 24 जनवरी 2023 बुधवार को पेशेवर मुक्केबाजी से संन्यास की घोषणा कर दी है. 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन रहीं मैरी ने प्रतियोगिताओं से संन्यास लेने पीछे अपनी उम्र का हवाला दिया है. 41 साल की मैरी कॉम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'अगर मैं अपने दिल से कहूं तो मुझमे अभी भी कुछ करने की भूख है. मैं अभी भी प्रतिस्पर्धा करना और देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं,लेकिन उम्र के कारण मैं इस वर्ष से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हूं.'
मैरी कॉम 5 बार की एशियाई चैंपियन और 2024 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुक्केबाजी के इतिहास में 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही उन्होंने साल 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने महज 18 साल की उम्र में स्क्रैंटन, पेनसिल्वेनिया में उद्घाटन विश्व सम्मेलन खुद को दुनिया के सामने पेश किया था. वह एआईबीए महिला वर्ल्ड मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) के नियम के अनुसार पुरुष और महिला मुक्केबाज 40 वर्ष की आयु तक ही विशिष्ट स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है.
"It's over": Star India boxer Mary Kom draws curtain on remarkable career
— ANI Digital (@ani_digital) January 24, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/yOoAh75p63#MaryKom #boxer #retirement pic.twitter.com/EF8K08B0mF
साल 2005,2006,2008 और 2010 संस्करणों में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाली मैरी 2008 का खिताब जीतने के बाद दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद ब्रेक पर चली गई थीं. इसके बाद साल 2012 ओलंपिक में पदक जीतने के बाद मैरी ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद वे फिर एक बार ब्रेक पर चली गई थीं. उन्होंने वापसी की, लेकिन दिल्ली में आयोजित 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनको हार का सामना करना पड़ा था.