Marcus Stoinis Retirement: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि वे पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका नाम शामिल था. हालांकि, इसके बाद भी इस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वे इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.
बता दें कि स्टोइनिस के संन्यास से ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए और भी कमजोर नजर आ रही है. इससे पहले भी कंगारू टीम को तीन बड़े झटके लगे हैं क्योंकि कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श पूरे टूर्नामेंट से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए अब संकट की स्थिति पैदा हो गई है.
स्टोइनिस का फैसला चौंकाने वाला है क्योंकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया था. ऐसे में उम्मीद थी कि वे इस टूर्नामेंट के बाद ही ऐसा कोई फैसला करते. स्टार खिलाड़ी ने मेगा इवेंट के लिए इंतजार नहीं किया और उन्होंने तत्काल प्रभाव से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस टीम का ऐलान किया था, उसमें से 4 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल कप्तान के लिए विकल्प पर विचार कर रही है और इसी बीच उन्हें स्टोइनिस से संन्यास का ऐलान कर बड़ा झटका दे दिया है.
स्टोइनिस ने अपने करियर में अब तक 71 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1495 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 48 विकेट अपने नाम किए हैं.