menu-icon
India Daily

मनु भाकर को मिला बड़ा सम्मान, चुनी गई बेस्ट इंडियन 'स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर'

Manu Bhaker: भारतीय शूटर मनु भाकर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर' के खिताब से सम्मानित किया गया है. 17 फरवरी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मनु को दिया गया. पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद यह सम्मान उन्हें हासिल हुआ.

Manu Bhaker
Courtesy: Social Media

Manu Bhaker: भारतीय शूटर मनु भाकर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर' के खिताब से सम्मानित किया गया है. 17 फरवरी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मनु को दिया गया. पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद यह सम्मान उन्हें हासिल हुआ.

पेरिस ओलंपिक में जीते दो कांस्य पदक

22 साल की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वह ओलंपिक में एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता.

दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर जीता खिताब

बीबीसी स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए मनु भाकर के साथ कई दिग्गज महिला खिलाड़ी नामांकित थीं. इसमें भारतीय गोल्फर अदिति अशोक, पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा, महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और पहलवान विनेश फोगाट जैसे बड़े नाम शामिल थे. लेकिन, मनु ने अपने दमदार प्रदर्शन से इन सभी को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार अपने नाम किया.

मनु भाकर को भी मिल चुका है सम्मान

मनु भाकर को जनवरी 2024 में भारत सरकार द्वारा देश के सबसे बड़े खेल सम्मान 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार' से भी नवाजा गया था. हालांकि, शुरुआत में उनके नाम की अनदेखी की गई थी, लेकिन पेरिस ओलंपिक में उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद खेल मंत्रालय ने उनके नाम को पुरस्कार सूची में शामिल किया.

युवा शूटर के लिए प्रेरणा बनीं मनु

मनु भाकर ने कम उम्र में ही भारतीय निशानेबाजी में अपनी अलग पहचान बना ली है. उनकी सफलता ने न केवल भारत का नाम रोशन किया है, बल्कि देशभर के युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है. 22 साल की मनु ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. आने वाले वर्षों में उनसे और भी बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद की जा रही है.