Manu Bhaker Grandmother Death: हरियाणा के चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर एक एक एक्सीडेंट में भारत की ओलंपिक निशानेबाज़ मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारतयी खिलाड़ी के परिवार वाले अपने दोपहिया गाड़ी से जा रहे थे, तभी एक उनकी स्कूटी की टक्कर एक कार से हो गई. जिसमें उनके रिश्तेदार की मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया है, जिसकी तलाशी की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि हमें कार औ स्कूटी के टक्कर की सूचना मिली थी. जिसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचें. जहां से कार चालक पहले ही फरार हो गया था. वहीं स्कूटी पर सवार लोगों के बारे में जब पता किया गया तो ये अपने देश की खिलाड़ी के रिश्तेदार निकलें.
#WATCH हरियाणा: ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर के मामा युद्धवीर सिंह और नानी सावित्री देवी की आज हरियाणा के चरखी दादरी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(वीडियो घटनास्थल से है) pic.twitter.com/OQyWYEycsv
मनु के लिए नानी के आखिरी शब्द
मनु भाकर को अभी कुछ दिनों पहले ही दो बार ओलंपकि पदक जीतने के लिए राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति ने देश का नाम ऊंचा करने के लिए प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था. इस दौरान उनकी नानी ने मीडिया से बात करते हुए खुशी जाहिर की थी. उन्होंने मनु को एक बहुत ही मेहनती और हमें उसकी उपलब्धि पर गर्व है.
मनु पेरिस ओलंपिक में एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बनी थी. उन्होंने महिलाओं की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल कंपटीशन में में तीसरा स्थान हासिल कर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज बन गई थी. इसके बाद भाकर को 10 मीटर एयर पिस्टल (मिश्रित टीम) स्पर्धा में दूसरी सफलता मिली थी. जिसमें उन्होंने भारत के लिए पहला शूटिंग पदक जीता था. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर को निराशा हाथ लगी थी. जिसके बाद उन्होंने पेरिस में जबरदस्त वापसी की थी.