मनु भाकर समेत इन 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड, जानें किन-किन प्लेयर्स का नाम शामिल
भारतीय खेल मंत्रालय ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए 4 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाई है. इसमें ओलंपिक 2024 में शूटिंग में मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम भी शामिल है.
Major Dhyan Chand Khel Ratna & Arjuna Awards Award 2024 Name List: भारतीय खेल मंत्रालय ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए 4 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाई है. इसमें ओलंपिक 2024 में शूटिंग में मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम भी शामिल है. इसके अलावा 3 अन्य प्लेयर्स का नाम भी इसमें शामिल है. हाल ही में चेस विश्व चैंपियनशिप में झंडा गाड़ने वाले डी गुकेश को बी शामिल किया गया है.
बता दें कि गुकेश ने चेस के फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को हराया था और मात्र 18 वर्ष की आयु में इस खिताब को अपने नाम किया था. अब भारत सरकार ने उन्हें भी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है.
अर्जुन पुरस्कार (आजीवन)
- श्री मुरलीकांत राजाराम पेटकर - पैरा-तैराकी
- श्री सुच्चा सिंह - एथलेटिक्स
इन 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड
1. मनु भाकर
पेरिस में ओलंपिक 2024 में मनु ने भारत का झंडा गाड़ा था और उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल की शूटिंग में कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसी के साथ भाकर ने भारत का ओलंपिक 2024 में मेडल का खाता खोला था. इसी वजह से अब उन्हें मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड देने का फैसला किया गया है.
2. हरमनप्रीत सिंह
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक 2024 में हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में ब्रांज मेडल अपने नाम किया था. सिंह ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन खेल दिखाया था और भारत के लिए कई अहम मौतों पर गोल दागे थे. इसी कारण अब उन्हें भी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
3. डी गुकेश
भारत के 18 वर्षीय खिलाड़ी डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीत लिया है. उन्होंने सिंगापुर में विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को मात दी. 14 दौर के खिताबी मुकाबले से गुकेश ने तीसरे, 11वें और 14वें दौर में जीत हासिल कर ली.
4. प्रवीण कुमार
पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की हाई जंप-T64 स्पर्धा में उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रवीण कुमार ने एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस मैच में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता. ये श्रेणी उन खिलाड़ियों के लिए है, जिनके घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होते है.
अर्जुन पुरस्कार
- श्री संजय - हॉकी
- श्री जरमनप्रीत सिंह - हॉकी
- श्री सुखजीत सिंह - हॉकी
- श्री राकेश कुमार - पैरा-तीरंदाजी
- सुश्री प्रीति पाल - पैरा-एथलेटिक्स
- सुश्री जीवनजी दीप्ति - पैरा-एथलेटिक्स
- श्री अजीत सिंह - पैरा-एथलेटिक्स
- श्री कपिल परमार - पैरा-जूडो
- सुश्री मोना अग्रवाल - पैरा-शूटिंग
- सुश्री रूबीना फ्रांसिस - पैरा-शूटिंग
- श्री स्वप्निल सुरेश कुसाले - निशानेबाजी
- श्री सरबजोत सिंह - निशानेबाजी
- श्री अभय सिंह - स्क्वैश
- सुश्री ज्योति याराजी - एथलेटिक्स
- सुश्री अनु रानी - एथलेटिक्स
- सुश्री नीतू - मुक्केबाजी
- सुश्री स्वीटी - मुक्केबाजी
- सुश्री वंतिका अग्रवाल - शतरंज
- सुश्री सलीमा टेटे - हॉकी
- श्री अभिषेक - हॉकी
- श्री साजन प्रकाश - तैराकी
- श्री अमन - कुश्ती
- श्री सचिन सरजेराव खिलारी - पैरा-एथलेटिक्स
- श्री धरमबीर - पैरा-एथलेटिक्स
- श्री प्रणव सूरमा - पैरा-एथलेटिक्स
- श्री एच होकाटो सेमा - पैरा-एथलेटिक्स
- सुश्री सिमरन - पैरा-एथलेटिक्स
- श्री नवदीप - पैरा-एथलेटिक्स
- श्री नितेश कुमार - पैरा-बैडमिंटन
- सुश्री थुलासिमथी मुरुगेसन - पैरा-बैडमिंटन
- सुश्री निथ्या श्री सुमति सिवन - पैरा-बैडमिंटन
- सुश्री मनीषा रामदास - पैरा-बैडमिंटन
लाइफटाइम श्रेणी
- श्री अरमांडो एग्नेलो कोलाको - फुटबॉल
- श्री एस मुरलीधरन - बैडमिंटन
उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार
- श्री सुभाष राणा - पैरा-शूटिंग
- सुश्री दीपाली देशपांडे - निशानेबाजी
- श्री संदीप सांगवान - हॉकी