टी20 वर्ल्ड कप में भारत में भारत ने अपना वॉर्मअप मैच शनिवार को खेला. न्यूयॉर्क के नासऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बाग्लादेश और भारत के बीच मैच खेला गया. भारत ने इस मैच को आसानी से जीत लिया लेकिन बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सुरक्षा के इंतजाम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी उस समय एक शख्स बीच मैदान में रोहित शर्मा के पास पहुंच गया.
न्यूयॉर्क के नए बने नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में सुरक्षा में चूक देखने को मिली. एक शख्स सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए रोहित शर्मा तक पहुंच गया. उसने रोहित को गले लगा लिया. यह देख पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड घबरा गए. वे तुरंत भागकर मैदान में पहुंचे और शख्स को पकड़कर जमीन पर पटक दिया. पुलिस ने उसके के साथ धक्का मुक्की की.
T20 World Cup 2024: Fan interrupts play to meet Rohit Sharma; gets tackled down, handcuffed by security. Watch #Rohitshrama pic.twitter.com/cU5mcJ0GZd
— Krishan Kumar 🇮🇳 (@krishanofficial) June 2, 2024
ये सब जब हो रहा था तब रोहित शर्मा वहीं खड़े थे. उन्होंने पुलिस वालों से शख्स के साथ नरमी बरतने का आग्रह भी किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना तब हुई जब बांग्लादेश की टीम न्यूयॉर्क में स्कोर को चेज कर रही थी. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून मुकाबला न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में मौजूद इसी नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इस मैच में आतंकी हमला होने की रिपोर्टे सामने आई थीं.
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर आतंकी साया है. ISIS-K इस्लामिक संगठन ने मैच के दिन लोन वुल्फ अटैक का धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा को लेकर कई स्तर के इंतजाम किए जा रहे हैं. पूरे स्टेडियम को किले में तबदील कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि मैच के दिन अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था होगी. ऐसे में इस तरह की घटना से सुरक्षा को लेकर किए गए दावों पर सवाल खड़े करता है.