menu-icon
India Daily

अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट...धोती-कुर्ता में खिलाड़ी लगा रहे चौके-छक्के, संस्कृत में कॉमेंट्री, विजेता टीम करेगी रामलला के दर्शन

Maharishi Maitri Unique Cricket Tournament: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों क्रिकेट का एक अनोखा टूर्नामेंट चल रहा है. जानिए इसके बारे में...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Maharishi Maitri Unique Cricket

हाइलाइट्स

  • भोपाल में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का मकसद संस्कृत को बढ़ावा देना है.
  • ट्रॉफी जीतने वाली टीम को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.

Maharishi Maitri Unique Cricket Tournament: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो दुनिया भर में फेमस है. इसे पसंद करने वालों की संख्या करोड़ों में है. क्रिकेट में रोमांच के साथ अनोखे नजारे भी देखने मिलते हैं. इन दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे क्रिकेट के एक टूर्नामेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जो भी इस टूर्नामेंट के बारे में सुनता है तो चौंक जाता है, क्योंकि यहां कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है, जो कई क्रिकेट प्रेमियों ने पहले कहीं नहीं देखा होगा. 

दरअसल, राजधानी भोपाल में क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर उतरे और चोके-छक्कों की बारिश करने लगे. मैच के दौरान सभी एक दूसरे से संस्कृत में बात कर रहे थे. खास बात ये है कि यहां कमेंट्री भी संस्कृत में हो रही है. अंपायर भी प्लेयर्स की अपील का जवाब देते हुए तथास्तु करते हुए नजर आ रहे हैं. इस टूर्नामेंट का नाम 'महर्षि मैत्री मैच टूर्नामेंट' रखा गया है. आइए इसके बारे में नीचे विस्तार से जान लेते हैं...

संस्कृत को प्रमोट करने के लिए खेला जा रहा टूर्नामेंट

दरअसल, भोपाल में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का मकसद संस्कृत को बढ़ावा देना है. इसमें उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो संस्कृत कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं या फिर इसमें डिग्री हासिल कर चुके हैं. टूर्नामेंट का आगाज भी बकायदा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया था. 8 जनवरी को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाना है. 

महर्षि मैत्री टूर्नामेंट से जुड़ी जरूरी बातें

  1. महार्षि मैत्री टूर्नामेंट हर साल कराया जाता है.
  2. पिछले तीन साल से हर साल इसका आयोजन होता है.
  3. इस बार इसका आगाज 5 जनवरी 2024 से हुआ है.
  4. 8 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमों ने हिस्सा लिया.
  5. ट्रॉफी जीतने वाली टीम को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.
  6. इस टूर्नामेंट का आयोजन भोपाल के अंकुर मैदान पर हो रहा है. 
  7. इस टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं.

फाइनल जीतने वाली टीम को क्या-क्या मिलेगा?

महर्षि मैत्री टूर्नामेंट का खिताब जीनते वाली टीम को 22 जनवरी के बाद अयोध्या भेजा जाएगा. इसके साथ ही उन्हें 21,000 रुपये का पुरस्कार भी मिलेगा, जबकि उपविजेता को 11,000 रुपये मिलेंगे. समिति के सदस्य अंकुर पांडे ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे सीजन में भोपाल की चार समेत कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैदिक परिवार के बीच संस्कृत और खेल भावना को बढ़ावा देना है. पुरस्कारों के अलावा खिलाड़ियों को वैदिक पुस्तकें और 100 साल का 'पंचांग' देकर सम्मानित किया जाएगा.