CSK vs MI मैच के बाद धोनी ने जो बॉल बच्ची को दे दी, उसकी कीमत पता है?

M S Dhoni Gifted Ball To Fan: रविवार को माही के बल्ले ने कहर मचाया. उन्होंने पहले बल्ले फिर अपने फैन को बॉल गिफ्ट करके दिल जीता.

India Daily Live

M S Dhoni Gifted Ball To Fan: रविवार को आईपीएल में खेले गए दूसरे मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया. इस मैच में धोनी का जादू देखने को मिला. पहले धोनी ने अपने छक्के से दर्शकों का दिल जीता. फिर अपनी दरियादिली से दोबारा दिल जीत. धोनी ने हार्दिक की जिस गेंद पर छक्का लगाया तो उस बॉल को उन्होंने अपनी एक नन्ही सी फैंस को गिफ्ट कर दिया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

4 गेंदों में 20 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद जब माही सीढ़ियों से चढ़कर ड्रेसिंग रूम में जा रहे तो उन्होंने अपनी एक फैन को गिफ्ट में गेंद दी. ये वीडियो झटपट ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. वीडियो तो वायरल हो गया. लेकिन सवाल ये है कि आखिर धोनी ने जो गेंद नन्हीं फैन को दिए उसकी कीमत कितनी है?


ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर पहले से ही एक बॉल पड़ी थी. धोनी दौड़ते हुए तेजी से ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे उन्हें उन्हें बॉल दिख गई. इसके बाद धोनी ने गेंद उठाई  और छोटी बच्ची को दे दी. ये मूमेंट सोशल मीडिया पर छा गया. 

कितने की है बॉल?

टी20 और वनडे क्रिकेट में Kookaburra Ball का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा  एसजी कंपनी की गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है. आईपीएल 2024 में इस्तेमाल की जाने वाली गेंदों की कीमत कंपनी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

Kookaburra कंपनी की एक गेंद की कीमत औसतन लगभग 12 हजार रुपये होती है. आईपीएल में इसी कंपनी की गेंद का इस्तेमाल किया जा रहा है. यानी धोनी ने जो गेंद फैन को गिफ्ट में दिया, उसकी कीमत 12 हजार रुपये के आसपास होगी.