Video: Lukman Meriwala ने पहले उड़ाई 2 गिल्लियां फिर स्पाइडर-मैन बनकर पकड़ा धांसू कैच, 1 ही ओवर में 3 विकेट लेकर SMAT में मचाई तबाही

Lukman Meriwala Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: बड़ोदरा के लुकमान मेरीवाला ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए एक ही ओवर में 3 विकेट झटक कर बंगाल को बैकफुट पर ला दिया है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Lukman Meriwala Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़दोरा और बंगाल के बीच खेले जा रहे मुकाबले में लुकमान मेरीवाला ने कहर ढा दिया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बंगाली शेरों को पस्त कर दिया. मेरीवाला ने एक ही ओवर में बंगाल के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर बड़ोदरा की वापसी कराई. पहले उन्होंने दो बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़कर उन्हें पवेलियन भेजा फिर एक शानदार कैच लपककर कॉटन बोल्ड किया. लुकमान ने अपने इस प्रदर्शन से बड़ोदरा को मैच में वापस ला दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ोदरा ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए. इस खबर को लिखे जाने तक बंगाल ने 12.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं. बंगाल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उनका पहला विकेट 29 के स्कोर पर गिरा. 

 रितिक चटर्जी ने डिफेंस किया. गेंद हॉफ पिच पर गिरने ही वाली थी कि स्पाइडर मैन की तरह लुकमान मेरीवाला ने ड्राइव लगाकर शानदार कैच लपक लिए. उनके कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.