Lukman Meriwala Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़दोरा और बंगाल के बीच खेले जा रहे मुकाबले में लुकमान मेरीवाला ने कहर ढा दिया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बंगाली शेरों को पस्त कर दिया. मेरीवाला ने एक ही ओवर में बंगाल के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर बड़ोदरा की वापसी कराई. पहले उन्होंने दो बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़कर उन्हें पवेलियन भेजा फिर एक शानदार कैच लपककर कॉटन बोल्ड किया. लुकमान ने अपने इस प्रदर्शन से बड़ोदरा को मैच में वापस ला दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ोदरा ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए. इस खबर को लिखे जाने तक बंगाल ने 12.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं. बंगाल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उनका पहला विकेट 29 के स्कोर पर गिरा.
Baroda have posted 172/7!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
Bengal fought back after a fine 90-run opening stand between Shashwat Rawat (40 off 26) & Abhimanyu Singh (37 off 34)
Can Bengal chase it down ?#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/FDmKRaHa9X pic.twitter.com/Yy5BriEJqT
लुकमान मेरीवाला ने बंगाल के ओपनर करन लाल को चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुदीप कुमार घरमी को भी लुकमान ने क्लीन बोल्ड कर चलता किया. 3 गेंदों में बंगाल को दो झटके लग चुके थे. फिर एक गेंद डॉट होने के बाद रितिक चटर्जी को लुकमान ने कॉटन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
1⃣ over 🤝 3⃣ wickets
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
Lukman Meriwala on fire 🔥
He dismisses Karan Lal, Sudip Kumar Gharami & Writtick Chatterjee in the same over.
That return catch of Writtick Chatterjee 😮#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/FDmKRaHa9X pic.twitter.com/lCVmDabwdE
रितिक चटर्जी ने डिफेंस किया. गेंद हॉफ पिच पर गिरने ही वाली थी कि स्पाइडर मैन की तरह लुकमान मेरीवाला ने ड्राइव लगाकर शानदार कैच लपक लिए. उनके कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.