Zaheer Khan: आईपीएल 2205 को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. 28 अगस्त को टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रहे जहीर खान की लखनऊ सुपर जायंट्स में एंट्री हुई है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना नया मेंटॉर बनाया है. टीम के ओनर संजीव गोयनका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका ऐलान किया. जहीर खान गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जो पहले इस पद पर काबिज रहे हैं. उनके केकेआर में जाने के बाद से ही मेंटॉर की पोस्ट खाली थी. जहीर खान ने एंट्री लेते ही बता दिया कि आखिर टीम कहां चूक रही है और कहां मेहनत करने की जरूरत है.
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में जहीर खान ने कहा कई बार आप टीम के तौर पर चूक जाते हैं. लखनऊ की टीम में पिछले सीजन में हमने मिडिल ऑर्डर की दिक्कत देखी. मयंक यादव भी चोटिल हुए थे, उन्हें ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले. टीम को कई सारी चीजों में अच्छा करना होगा और ये सबकुछ बात करके ही होगा.
🚨 JUST IN: Zaheer Khan is the new mentor for Lucknow Super Giants
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 28, 2024
How do you rate this move by LSG? 👇#IPL #lucknowsupergiants #CricketTwitter pic.twitter.com/iPVEp0g11v
क्या है जहीर खान का फंडा
जहीर खान कहते हैं कि चैंपियन बनने के लिए किसी भी टीम के लिए जो सबसे जरूरी बात है कि वो खुद पर भरोसा करे. क्रिकेट एक टीम गेम है. इसलिए एक अच्छा या 4 अच्छे खिलाड़ी आपको मैच नहीं जिता सकते. यहां आपको बतौर टीम मैदान पर उतरना होगा. मेरा फंडा यही है कि आपको बस मैच पर ध्यान देना होता है. जहीर ने आगे कहा कि आप वर्तमान में रहे और खुद को सपोर्ट करो. प्रोसेस पर विश्वास करना होता है. ये ऐसी चीजें होती है जिससे आप और बेहतर बनते हो.
क्या है जहीर खान का टारगेट?
जहीर खान ने माना कि आईपीएल में हर सीजन के साथ मुश्किल होता जा रहा है. इसलिए आपको मोमेंटम बनाकर रखना होता है. जब आप लंबी रेस दौड़ते हैं तो आप सोच नहीं सकते. बस फोकस करके चलते रहिए. आपको पहला मैच फाइनल की तरह नहीं बल्कि बेहतर होने के तौर पर खेलना होता है. ऐसे में साल 2025 में हम यही टारगेट लेकर उतरेंगे.