LSG vs PBKS: आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई ने मिलकर लिया हैरतअंगेज कैच, Video देख छूट जाएगा आपका पसीना
LSG vs PBKS Ayush Badoni and Ravi Bishnoi Catch: इकाना स्टेडिय में खेले गए मुकाबले में पंजाप ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया.
LSG vs PBKS Ayush Badoni and Ravi Bishnoi Catch: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम ने बाजी मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. 172 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने बड़े ह ही आसानी से हासिल कर लिया. प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर और नेहल वाधेरा के बल्ले ने पंजाब को बड़े ही आसानी से जीत दिला दी. लेकिन इस मैच में लखनऊ के दो खिलाड़ियों ने जो कैच पकड़ा उसने सभी का दिल जीत लिया. यह कैच था प्रभसिमरन का. उन्होंने छक्का मारने के लिए बैठ घुमाया था. और गेंद बाउंड्री के बाहर जा ही रही थी की स्पाइडर मैन बनकर बडोनी ने उसे पकड़कर फील्ड के अंदर धकेल दिया और खुद बाउंड्री के अंदर चले गए.
दूसरी ओर से रवि बिश्नोई भागते हुए आ रहे थे और उन्होंने ड्राइव लगाते हुए गेंद को हवा में ही पकड़ लिया. इस कैच का वीडियो इस समय एक्स पर गदर काट रहा है. आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो हैरान रह जाएगा.
LSG vs PBKS: देखिए किस तरह से आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई ने पकड़ा शानदार कैच
पंजाब किंग्स ने धांसू बल्लेबाजी से मैच जीता लेकिन लखनऊ के दो खिलाड़ियों ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी का दिल जीता. आप भी देखिए किस तरह से आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई ने शानदार तरीके से कैच पकड़ा है.
आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई द्वारा पकड़े गए कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आयुष बडोनी ने गेंद को बाउंड्री के अंदर गिरने से रोका और उसे फील्ड पर धकेल दिया जबकि रवि बिश्नोई ने अच्छी ड्राइव लगाकर गेंद को पकड़ लिया.
पंजाब की ओर से कप्तान अय्यर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. वहीं, नेहल वाधेरा ने भी धुंआधार 25 गेंदों पर 43 रन बनाए.