LSG Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 28वें मुकाबले में केकेआर के रमन दीप ने ऐसा धमाकेदार कैच पकड़ा की टीम के मालिक शाहरुख खान भी उनके फैन हो गए. कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दीपक हुड्डा का विकेट भले ही स्टॉर्क ने लिए है लेकिन इंटरनेट पर रमन दीप सिंह वायरल हो रहे हैं. स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाह रहे थे लेकिन गेंद ऑफ साइड पर खड़े रमन दीप सिंह के बगल से गुजर रही थी. गेंद गुजर पाती कि चीते की तरह उन्होंने गेंद को ऐसा लपका कि हुड्डा को पवेलियन जाना पड़ा.
Ramandeep can FLY! ✈️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
That was one stunning grab! 👌 👌#LSG 49/2 after the Powerplay
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvLSG | @KKRiders pic.twitter.com/jiaAGEXt31
रमन दीप सिंह के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है. शाहरुख खान ने भी खड़े होकर ताली बजाई. फैंस उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) April 14, 2024
आज आईपीएल के दो मुकाबले हैं. पहला मुकाबला ईडन गार्डन में कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. IPL के 28वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के नवाबों ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए हैं. निकोलस पूरन की पारी की बदौलत एलसीजी 150 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रही है. जीत हासिल करने के लिए उसे केकेआर की मजबूत बैटिंग लाइनअप को धराशायी करना होगा.
कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल नहीं रहे. वैभव अरोड़ा ने डिकॉक को आउट कर 19 के स्कोर पर लखनऊ को पहला झटका दिया.
Innings Break ‼️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
A complete bowling performance from the @KKRiders bowlers restrict #LSG to 161/7 👌👌
Will @LucknowIPL defend the target? 🤔
Stay Tuned for the #KKR chase ⌛️
Scorecard ▶ https://t.co/ckcdJJTe3n #TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/ydFtQ425GT
कप्तान राहुल ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. राहुल ने जैसे ही रनों की गति को बढ़ाना चाहा रसेल ने उन्हें रमनदीप के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया.
लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. उन्होने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाए. उनके अलावा आयुष बडोनी ने भी 27 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली.
केकेआर की ओर से आज मिचेल स्टार्क ने लखनऊ को जबरदस्त घाव दिया. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिए.