menu-icon
India Daily

गंभीर की जगह इस खिलाड़ी को जोड़ने की तैयारी कर रही LSG, फ्रैंचाइजी में आ जाएगी नई जान

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूती देने की दिशा में कदम बढ़ाया है. खबरों के अनुसार, टीम पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को मेंटर की भूमिका में शामिल करने पर विचार कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gautam Gambhir
Courtesy: IPL 2025

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, टीम जहीर खान को मेंटर के रूप में लाने की कोशिश कर रही है. साल 2022 में 7090 करोड़ रुपये में खरीदी गई लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले दो सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था.

गंभीर की जगह जहीर खान की हो सकती है एंट्री

हालांकि, पिछले सीजन में नेट रन रेट (NRR) खराब होने के कारण टीम टॉप-4 में जगह बनाने से चूक गई थी. कोचिंग सेटअप को मजबूत करने की कोशिशों के बीच जहीर खान का आना टीम के लिए बड़ी बात होगी. टीम के पूर्व मेंटर गौतम गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स जाने के बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था. 

वहीं, हाल ही में टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल भी भारतीय टीम के बॉलिंग कोच बन गए हैं. ऐसे में जहीर खान का आना इन दोनों की जगह को भर सकता है. जहीर खान को पहले भी गौतम गंभीर के साथ भारतीय टीम में बॉलिंग कोच की भूमिका में देखा जा रहा था. 

अगर शामिल हुए जहीर खान तो मिलेगी नई जान

खासकर युवा तेज गेंदबाजों को संवारने के लिए. लेकिन बीसीसीआई ने मोर्ने मोर्कल को चुना, जिसके पीछे गंभीर का ही हाथ बताया गया. अपने खेल करियर के दौरान जहीर खान ने युवा तेज गेंदबाजों को मेंटर करने में अहम भूमिका निभाई थी. 

अगर लखनऊ उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लेती है तो वो मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ-साथ एडम वोगेस, लांस क्लुसनर और जोंटी रोड्स जैसे कोचिंग स्टाफ के साथ काम करेंगे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टीम एक और कोच को शामिल करने की तैयारी में है, लेकिन फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

महीने के अंत तक हो सकता है नई रिटेंशन पॉलिसा का ऐलान

इस बीच क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई इस महीने के अंत तक रिटेंशन नियमों की घोषणा कर सकता है. टीमों को लगभग छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है, जिसमें राइट टू मैच (RTM) का ऑप्शन भी शामिल होगा. कुछ फ्रेंचाइजी द्वारा मेगा ऑक्शन बंद करने की मांग के बावजूद, बीसीसीआई इसे फिलहाल जारी रखने की योजना बना रहा है.

Topics