menu-icon
India Daily

LSG IPL 2025 Full Schedule: पंत की कप्तानी में कमाल करेंगे लखनऊ के जायंट्स! मैच टाइमिंग से लेकर वेन्यू और स्क्वाड तक, देखें पूरी जानकारी

LSG IPL 2025 Full Schedule: ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ धमाल मचाने को तैयार है. ऐसे में हम उनके मैच टाइमिंग से लेकर वेन्यू और स्क्वाड तक पूरी जानकारी देखने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
lsg ipl 2025
Courtesy: Social Media

LSG IPL 2025 Full Schedule: आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने जा रहे हैं. ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इस बार अपनी पूरी ताकत के साथ खेल दिखाने को तैयार है. 2024 में प्लेऑफ तक पहुंचने में असफल रही लखनऊ की टीम, 2025 में अपनी पूरी मेहनत और रणनीति के साथ अपना खेल बदलने की उम्मीद कर रही है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 में आईपीएल में कदम रखा था और पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई थी. 2023 में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि, 2024 में टीम को वह सफलता नहीं मिल पाई और वे प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहे. अब, 2025 में LSG की नजरें पहली बार आईपीएल फाइनल पर होंगी, और टीम इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी में अपनी पूरी ताकत लगाने के लिए तैयार है.

ऋषभ पंत की महंगी बोली

आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद लखनऊ ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की महंगी बोली लगाई. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, और लखनऊ ने उन्हें अपने टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली को भारी बोली देकर हराया. इसी के साथ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

लखनऊ का पूरा स्क्वाड

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, अवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई.

नंo

डेट

दिन

समय

बनाम

मैच वेन्यू

1

24 मार्च

सोमवार

07:30

दिल्ली कैपिटल्स

विशाखापत्तनम

2

27 मार्च

गुरूवार

07:30

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद

3

1 अप्रैल

मंंगलवार

07:30

पंंजाब किंग्स

लखनऊ

4

4 अप्रैल

शुुक्रवार

07:30

मुंबई इंडियंस

लखनऊ

5

6 अप्रैल

रविवार

03:30

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता

6

12 अप्रैल

शनिवार

03:30

गुुजरात टाइटंस

लखनऊ

7

14 अप्रैल

सोमवार

07:30

चेन्नई सुपर किंग्स

लखनऊ

8

19 अप्रैल

शनिवार

07:30

राजस्थान रॉयल्स

जयपुर

9

22 अप्रैल

मंंगलवार

07:30

दिल्ली कैपिटल्स

लखनऊ

10

27 अप्रैल

रविवाार

03:30

मुंबई इंडियंस

मुंबई

11

4 मई

शनिवार

07:30

पंजाब किंग्स

धर्मशाला

12

9 मई

शुुक्रवार

07:30

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

लखनऊ

13

14 मई

बुधवार

07:30

गुजरात टाइटन्स

अहमदाबाद

14

18 मई

रविवार

07:30

सनराइजर्स हैदराबाद

लखनऊ

Topics