Mayank Yadav comeback: LSG के स्पीड गन को लेकर आई बड़ी खबर, विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए बनेगा काल

LSG के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उनके स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से हरी झंडी मिल गई है. वे जल्द ही फ्रैंचाइजी कैंप में शामिल होंगे.

Imran Khan claims
X

Mayank Yadav comeback: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उनके स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में नेशनल क्रिकेट अकादमी) से हरी झंडी मिल गई है. वे जल्द ही फ्रैंचाइजी कैंप में शामिल होंगे. मयंक के 15 अप्रैल 2025 को टीम के साथ जुड़ने की संभावना है. 

स्पोर्ट्स तक के मुताबिक, “उनकी रिपोर्ट ठीक है और आज शाम (14 अप्रैल) तक उन्हें आधिकारिक तौर पर हरी झंडी दे दी जाएगी. पूरी संभावना है कि मयंक कल (15 अप्रैल) टीम से जुड़ जजुड़ेंगे.

19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्  के खिलाफ उतरने की संभावना

मयंक की वापसी का समय भी महत्वपूर्ण है. LSG को 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ घरेलू मैदान पर और 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर में मुकाबला खेलना है. मयंक की संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान के खिलाफ पहली बार उतरने की संभावना है. 

मयंक किसकी जगह लेंगे?

मयंक यादव को टीम में आकाश दीप की जगह शामिल किए जाने की संभावना है. आकाश इस सीजन में महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने दो मैचों में तीन विकेट लिए, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मुकाबले में चार ओवर में 55 रन दिए थे. गुजरात टाइटन्स (जीटी) के खिलाफ भी वे 33 रन देकर विकेट लेने में असफल रहे थे. 

LSG का शानदार प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. छह मैचों में चार जीत के साथ टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. हालांकि कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला अभी खामोश है, लेकिन शीर्ष क्रम ने कमाल दिखाया है.

India Daily