T20 World Cup 2024 में डुबोई थी PAK की लुटिया! अब हैट्रिक लेकर तोड़ी विरोधी टीम की कमर
Shadab Khan Takes Hat-Trick: श्रीलंका में एक जुलाई से लंका प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हुआ है. इस सीजन के तीसरे मुकाबले में शादाब खाने ने हैट्रिक लेकर कमाल किया. यह उनके करियर की पहली जबकि इस टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज की दूसरी हैट्रिक है. इस हैट्रिक के दम पर शादाब की टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है.
Shadab Khan Takes Hat-Trick: इन दिनों श्रीलंका में LPL 2024 यानी लंका प्रीमियर लीग का 5 वां सीजन चल रहा है. जिसमें श्रीलंका के घरेलू क्रिकेटर्स के अलावा दूसरे देशों के प्लेयर भी धमाल मचा रहे हैं. इस सीजन के तीसरे ही मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे शादाब खान के फैंस बेहद खुश हैं, क्योंकि पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने अपनी स्पिन का जादू दिखाया और विरोधी टीम की कमर तोड़कर रख दी है.
लंका प्रीमियर लीग के 5 वें सीजन में शादाब खान कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने कैंडी फाल्कन्स के खिलाफ 4 विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है. इस दमदार प्रदर्शन के चलते ही उनकी टीम ने 51 रनों से मैच जीत लिया. शादाब ने उस वक्त गेम पलटा जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरी थी, क्योंकि मैच कहीं भी जा सकता था.
12 रन के भीतर गंवाए 6 विकेट
कैंडी फाल्कन्स ने आखिर के 6 विकेट 12 रनों के भीतर गंवा दिए. 12 गेंदों पर 6 बल्लेबाज आउट हुए और इस दौरान 7 रन बने. पूरी टीम 15.5 ओवर में 147 रन पर सिमट गई और 51 रनों से मैच हार गई.
टी20 विश्व कप 2024 में फ्लॉप रहे थे शादाब खान
टी20 वर्ल्ड कप में शादाब खान पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा थे, जो गेंद और बल्ले से कमाल करते हैं, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद बुरा रहा था. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के लिए शादाब ने 4 मैच खेले, जिनमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था, बल्ले से महज 44 रन निकले थे.