Shadab Khan Takes Hat-Trick: इन दिनों श्रीलंका में LPL 2024 यानी लंका प्रीमियर लीग का 5 वां सीजन चल रहा है. जिसमें श्रीलंका के घरेलू क्रिकेटर्स के अलावा दूसरे देशों के प्लेयर भी धमाल मचा रहे हैं. इस सीजन के तीसरे ही मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे शादाब खान के फैंस बेहद खुश हैं, क्योंकि पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने अपनी स्पिन का जादू दिखाया और विरोधी टीम की कमर तोड़कर रख दी है.
लंका प्रीमियर लीग के 5 वें सीजन में शादाब खान कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने कैंडी फाल्कन्स के खिलाफ 4 विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है. इस दमदार प्रदर्शन के चलते ही उनकी टीम ने 51 रनों से मैच जीत लिया. शादाब ने उस वक्त गेम पलटा जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरी थी, क्योंकि मैच कहीं भी जा सकता था.
Still can't get over Shadab Khan's sensational hat trick from last night! 🎩🔥
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) July 3, 2024
The #ColomboStrikers star took 3 wickets back-to-back and didn't stop there! 🏏
Watch the magic unfold again! 🎥#LPL2024 pic.twitter.com/z65mvQ8PoP
दरअसल, 3 जुलाई को कोलंबो स्ट्राइकर्स और कैंडी फाल्कन्स की टीमें पल्लेकेले स्टेडियम में आमने-सामने थीं. कोलंबों ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे, जवाब में कैंडी फाल्कन्स ने बढ़िया खेला और 13.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन जोड़ लिए थे. यहां से जीत के लिए 58 रन चाहिए थे और गेंद 37 थीं. लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने शादाब आए और उन्होंने मैच का रुख पलट दिया.
ऐसे पूरी हुई हैट्रिक
शादाब ने कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए 15वां ओवर किया, जिसमें पहली तीन गेंद पर 6 रन खर्च किए. फिर अगली तीनों गेंदों पर 3 विकेट लेक हैट्रिक पूरी की. उन्होंने चौथी गेंद पर कप्तान वानिंदु हसारंगा को कैच आउट कराया, फिर आगा सलमान को बोल्ड किया, इसके बाद पवन रत्नानायके को एलबीडब्ल्यू आउट करके हैट्रिक पूरी की.
शादाब खान ऐसे बने हीरो
शादाब खान ने इस मै चमें 4 ओवर किए और 22 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने बल्ले से 17 गेंदों पर 20 रन किए थे. इस बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. .
God is great. pic.twitter.com/SnkbCooqEG
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) July 2, 2024
12 रन के भीतर गंवाए 6 विकेट
कैंडी फाल्कन्स ने आखिर के 6 विकेट 12 रनों के भीतर गंवा दिए. 12 गेंदों पर 6 बल्लेबाज आउट हुए और इस दौरान 7 रन बने. पूरी टीम 15.5 ओवर में 147 रन पर सिमट गई और 51 रनों से मैच हार गई.
टी20 विश्व कप 2024 में फ्लॉप रहे थे शादाब खान
टी20 वर्ल्ड कप में शादाब खान पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा थे, जो गेंद और बल्ले से कमाल करते हैं, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद बुरा रहा था. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के लिए शादाब ने 4 मैच खेले, जिनमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था, बल्ले से महज 44 रन निकले थे.