LPL 2024: 10 चौके 5 छक्के...जिसे वर्ल्ड कप में किसी ने पूछा तक नहीं, उसने शतक ठोक मचाई तबाही
LPL 2024: इन दिनों श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग 2024 चल रहा है. इस सीजन के चौथे मैच में बाएं हाथ के ओपनर कुसल परेरा ने बल्ले से तबाही मचाई और 52 गेंदों पर 102 रनों की विस्फोटक पारी खेली. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में नहीं चुना था, अब परेरा ने इस पारी के दम पर बता दिया कि उनके बहुत क्रिकेट बाकी है.
LPL 2024: इन दिनों श्रीलंका के घरेलू टी 20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रहा है. यह इस टूर्नामेंट का 5वां सीजन है. जिसमें खिलाड़ी जलवा दिखा रहे हैं. लीग के चौथे ही मैच में कुसल मेंडिस ने इस सीजन का पहला शतक ठोक दिया है. उन्होंने डंबुला सिक्सर्स के लिए खेलते हुए जाफना किंग्स के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाई और 52 गेंदों पर 102 रन कूट डाले. उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के निकले. इस पारी के दम पर परेरा की टीम ने 2 विकेट खोकर 20 ओवरों में 191 रन बनाए. ये वही परेरा हैं, जिन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए श्रीलंका टीम से बाहर रखा गया था.
टी20 विश्व कप 2024 में नहीं मिला था मौका
कुसल परेरा को टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका की टीम में मौका नहीं मिला था. उनकी जगह पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पारी की शुरुआत की थी. जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होना था तो दूर-दूर तक इस खिलाड़ी के नाम की चर्चा नहीं थी, जबकि कुसल के पास बढ़िया अनुभव के साथ आक्रामक अंदाज था, जो श्रीलंका टीम के काम आ सकता था, लेकिन उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी.
कुसल परेरा का क्रिकेट करियर
कुसल परेरा ने 22 टेस्ट की 41 पारियों में 40.97 की औसत से 1177 रन किए हैं. 116 वनडे मैचों में 30 की औसत से 3237 रन बनाए थे. वही 66 टी20 मैचों में 26.62 की औसत से 1677 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 8 शतक हैं. 2 टेस्ट जबकि 6 वनडे में आए.