LPL 2024: इन दिनों श्रीलंका के घरेलू टी 20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रहा है. यह इस टूर्नामेंट का 5वां सीजन है. जिसमें खिलाड़ी जलवा दिखा रहे हैं. लीग के चौथे ही मैच में कुसल मेंडिस ने इस सीजन का पहला शतक ठोक दिया है. उन्होंने डंबुला सिक्सर्स के लिए खेलते हुए जाफना किंग्स के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाई और 52 गेंदों पर 102 रन कूट डाले. उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के निकले. इस पारी के दम पर परेरा की टीम ने 2 विकेट खोकर 20 ओवरों में 191 रन बनाए. ये वही परेरा हैं, जिन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए श्रीलंका टीम से बाहर रखा गया था.
💯 WELCOME TO THE KUSAL SHOW 💯
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) July 3, 2024
Kusal Perera hits a stunning , dominating the field with his brilliant performance! 🏏🌟 What an innings! #LPL2024 pic.twitter.com/OU0EGKG8L2
कौन हैं कुसल परेरा
कुसल परेरा बाएं हाथ के ओपनर हैं, जो इन दिनों श्रीलंका टीम से बाहर चल रहे हैं. बाएं हाथ का ये विस्फोटक खिलाड़ी तेज गति से रन बनाने के लिए पहचाना जाता है. कुसल के पास एक से बढ़कर एक शॉट हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया है.
Fastest hundreds in the LPL:
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 3, 2024
52 balls: Kusal Perera, 2024
59 balls: Babar Azam, 2023
64 balls: Avishka Fernando, 2021
🔗https://t.co/1k9BQIFBW1 | #LPL2024 pic.twitter.com/9T3OEPrVBD
कुसल परेरा का क्रिकेट करियर
कुसल परेरा ने 22 टेस्ट की 41 पारियों में 40.97 की औसत से 1177 रन किए हैं. 116 वनडे मैचों में 30 की औसत से 3237 रन बनाए थे. वही 66 टी20 मैचों में 26.62 की औसत से 1677 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 8 शतक हैं. 2 टेस्ट जबकि 6 वनडे में आए.