लवलीना का गोल्डन पंच, राष्ट्रीय खेलों में सेना की दहाड़, जानें किन खिलाडियों ने जीते मेडल्स
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता असम की लवलीना बोरगोहेन ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि सेना राष्ट्रीय खेलों में शुक्रवार को 10 स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता असम की लवलीना बोरगोहेन ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि सेना राष्ट्रीय खेलों में शुक्रवार को 10 स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. सेना ने शुक्रवार को 10 स्वर्ण में से सात पिथौरागढ़ के हुए मुक्केबाजी स्पर्धाओं में हासिल किये.
सेना 2023 में दूसरे स्थान पर रहने से पहले 2007, 2011, 2015 और 2022 में लगातार चार खेलों में तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था. मौजूदा खेलों में वह कुल 38 स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य के साथ पदक तालिका में कर्नाटक को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. कर्नाटक 57 पदक (30 स्वर्ण, 12 रजत, 15 कांस्य) के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया, जबकि महाराष्ट्र 22 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य के साथ कुल 101 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा. उत्तराखंड आठ स्वर्ण, 19 रजत और 17 कांस्य के साथ कुल 44 पदक के साथ शीर्ष 10 में पहुंच गया
मुक्केबाजी में लवलीना का कमाल
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं की 75 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि छह बार के एशियाई चैंपियन शिव थापा ने पुरुषों के 63.5 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल किया. पेरिस ओलंपिक के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही असम की लवलीना ने तीनों दौर में चंडीगढ़ की युवा प्रतिद्वंद्वी प्रांशु राठौड़ पर एकतरफा 5-0 की जीत दर्ज की.
थापा को पुरुषों के लाइट वेल्टरवेट (63.5 किग्रा) वर्ग के फाइनल में निराशा का सामना करना पड़ा. उन्हें सेना खेल संवर्धन बोर्ड के मुक्केबाज वंशज से करीबी मुकाबले में 4-3 से हराया. राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता सेना की जैस्मिन लम्बोरिया ने महिलाओं की 60 किग्रा स्पर्धा में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता हरियाणा की मनीषा मौन पर 5-0 से जीत के साथ अपना दबदबा कायम किया. सेना के लिए एक और स्वर्ण पदक साक्षी ने जीता। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी को 5-0 से हराया.
दिन के अन्य मुकाबलों में सेना के मंडेंगबाम सिंह ने पुरुषों के फ्लाईवेट (51 किग्रा) वर्ग में चंडीगढ़ के अंशुल पूनिया को 4-1 खंडित फैसले से हराया. महिलाओं के बैंटमवेट वर्ग में मध्य प्रदेश की दिव्या पंवार ने उत्तर प्रदेश की सोनिया लाठेर को 4-1 से शिकस्त दी. स्थानीय मुक्केबाज निवेदिता कार्की ने हरियाणा की कल्पना को हराकर महिलाओं की फ्लाईवेट (50 किग्रा) स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया. पूर्व युवा विश्व चैंपियन असम की अंकुशिता बोरो ने महिलाओं की वेल्टरवेट (66 किग्रा) स्पर्धा में उत्तराखंड की काजल को सर्वसम्मत फैसले से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
टेनिस में तमिलनाडु का जलवा
तमिलनाडु की पुरुष टीम ने टेनिस स्पर्धा के फाइनल में कर्नाटक पर 2-0 की जीत से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. अभिनव षणमुगम ने पहले मुकाबले में ऋषि रेड्डी को 3-6, 7-6 (8-6), 6-4 से हराकर तमिलनाडु को बढ़त दिला दी. सेमीफाइनल की तरह ऐसा लग रहा था कि कर्नाटक के नंबर एक खिलाड़ी एसडी प्रज्वल देव अच्छी शुरुआत के साथ इसे बराबर कर देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मैसूर के 28 वर्षीय खिलाड़ी को मनीष सुरेशकुमार ने 5-7 6-4 6-4 से शिकस्त दी.
तीरंदाजी में हरियाणा का दबदबा
हरियाणा ने तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में अपना दबदबा कायम रखते हुए पुरुष और महिला इंडियन राउंड टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता. हरियाणा के यशु, आशीष मलिक, राहुल और रवि ने इंडियन राउंड की तीरंदाजी प्रतियोगिता की पुरुष टीम स्पर्धा में जीत हासिल की. उत्तर प्रदेश के शुभम, मनीष, जयदीप कुशवाहा और अभिषेक ने रजत पदक जीता जबकि महाराष्ट्र के गौरव संजयराव चंदाने, रोशन नारायण सोलंकी, अनिकेत महेंद्र गावड़े और पवन सदनराव जाधव ने कांस्य पदक जीता.
महिला टीम स्पर्धा में हरियाणा ने अपना दबदबा जारी रखा जिसमें निकिता, दिव्या, मोनिका और काजल ने स्वर्ण पदक जीता. मणिपुर की लाईफ्राकपम रोजिना देवी, मोइरांगथेम बेबी देवी, मिलेनिया थोकचोम और हेइक्रुजम रोशिना देवी ने रजत पदक हासिल किया. छत्तीसगढ़ की चांदनी साहू, सुलोचना राज, सुशीला नेताम और हर्षिता साहू की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया.
उत्तर प्रदेश के तीरंदाज मनीष ने पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि उनके राज्य के साथी शुभम को रजत पदक मिला। मणिपुर के चिंगाखम नेल्सन सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया. महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में मणिपुर की लाईफ्राकपम रोजिना देवी विजयी रहीं जबकि छत्तीसगढ़ की चांदनी साहू ने रजत और असम की टूटूमोनी बोरो ने कांस्य पदक हासिल किया. मिश्रित टीम स्पर्धा में महाराष्ट्र के गौरव संजयराव चंदने और भावना संतोष सत्यगिरी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता जबकि झारखंड के माधो बिरुआ और मनीषा कुमारी को रजत पदक मिला.
असम के अरुण बारो और नम्रता ब्रह्मा ने करीबी मुकाबले में कांस्य पदक हासिल किया. ‘इंडियन राउंड’ में उपकरण और प्रतियोगिता के नियमों का संयोजन होता है जिसमें तीरंदाज बांस से बने धनुष का उपयोग करते हैं लेकिन वे आधुनिक उपकरणों जैसे लगते हैं और वे आम तौर पर कम दूरी से निशाना साधते हैं.
फुटबॉल में केरल का कमाल
हलद्वानी में खेले गए पुरुष फुटबॉल फाइनल में केरल ने मेजबान उत्तराखंड को 1-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले दिल्ली ने असम को हराकर कांस्य पदक हासिल किया.
हॉकी में ओडिशा और मिजोरम की जीत
ओडिशा और मिजोरम ने राष्ट्रीय खेलों की महिला हॉकी स्पर्धा में क्रमश: कर्नाटक और उत्तराखंड पर शानदार जीत दर्ज की. ओडिशा ने पूल ए में कर्नाटक को 4-1 से शिकस्त दी जिसमें उसके लिए कप्तान जिवान किशोरी टोप्पो (सातवें, 19वें मिनट), रश्मिता मिंज (39वें मिनट) और एक्का प्रतिभा (42वें मिनट) ने गोल किये जबकि अंजलि एच आर (55वें मिनट) ने कर्नाटक के लिए एकमात्र गोल दागा.
मिजोरम ने पूल बी में मरिना लालरामघाकी (27वें मिनट), लालनेपुई (43वें और 45वें मिनट) और लालथानटलुआंगी (58वें मिनट) के गोल की मदद से उत्तराखंड को 4-0 से हराया. पूल बी में झारखंड और महाराष्ट्र ने गोलरहित ड्रॉ खेला। झारखंड ने इस तरह पूल में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा. पुरुष स्पर्धा में उत्तर प्रदेश ने पूल बी में हरियाणा को 2-1 से शिकस्त दी जिसमें अरूण साहनी ने 19वें मिनट में और शारदा नंद तिवारी ने 43वें मिनट में गोल किये। हरियाणा के लिए मंदीप मोर ने 29वें मिनट में गोल किया.
उत्तराखंड ने तमिलनाडु से 1-1 से ड्रा खेला. मेजबान टीम के लिए सूरज कुमार ने 33वें और बीपी सोमन्ना ने तमिलनाडु के लिए 35वें मिनट में गोल किया. दिन के अंतिम मैच में पंजाब ने मध्य प्रदेश को रोमांचक मैच में 4-3 से शिकस्त दी. पंजाब की ओर से प्रदीप सिंह (20वें, 23वें और 51वें मिनट) ने हैट्रिक की जबकि रवनीत सिंह ने नौंवे मिनट में गोल दागा. मध्य प्रदेश के लिए जमीर मोहम्मद ने चौथे और 18वें मिनट में, अली अहमद ने 23वें मिनट में गोल किये। पंजाब इस तरह पूल ए में दूसरे स्थान पर कायम है.