यशस्वी जायसवाल के फैन बने उस्मान ख्वाजा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की समाप्ति के बाद जमकर की तारीफ
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल के सोशल मीडिया पोस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी और दिग्गज सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का भी ध्यान खींचा. 38 वर्षीय उस्मान ख्वाजा ने कमेंट सेक्शन में जाकर जायसवाल के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए लिखा कि भाई मुझे आपका काम पसंद है.
Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भारत के उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल के हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इसके अलावा, जायसवाल ने पांच मैचों की सीरीज में ट्रैविस हेड के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उनके शानदार स्कोर के बावजूद, टीम इंडिया ने 1-3 के अंतर से सीरीज गंवा दी और ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक से भी अधिक समय में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट खिताब अपने नाम किया.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की शर्मनाक हार के एक दिन बाद, यशस्वी जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट दौरे से मिले अनुभवों को साझा किया. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने प्रशंसकों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और अपने अगले टेस्ट मैच में और मजबूत वापसी करने की बात कही. उनके इसी पोस्ट पर उस्मान ख्वाजा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
उस्मान ख्वाजा ने दी प्रतिक्रिया
यशस्वी जायसवाल के सोशल मीडिया पोस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी और दिग्गज सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का भी ध्यान खींचा. 38 वर्षीय उस्मान ख्वाजा ने कमेंट सेक्शन में जाकर जायसवाल के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए लिखा कि "भाई, मुझे आपका काम पसंद है." ख्वाजा का इस तरह से जायसवाल के लिए प्यार दिखाना भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जायसवाल का शानदार प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने पांच टेस्ट मैचों में 43.44 की शानदार औसत से 391 रन बनाए, जिसमें एक मैच जीतने वाला शतक और दो अतिरिक्त 80 से अधिक स्कोर शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा. वे 10 पारियों में 20.44 की मामूली औसत से सिर्फ 184 रन ही बना पाए. ख्वाजा को मुख्य रूप से 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जसप्रीत बुमराह ने परेशान किया, क्योंकि भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने उन्हें 9 पारियों में 6 बार आउट किया.
Also Read
- ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 11 विकेट लेकर राशिद खान ने काटा बवाल, सकलैन मुश्ताक के क्लब में मारी एंट्री
- हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया से हुई छुट्टी! आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना को बनाया गया भारत का कप्तान
- Big Bash League: 41 साल के कोच ने संन्यास से की थी वापसी, अब BBL में 92 मीटर लंबा छक्का जड़ मचाई सनसनी, देखें Video