भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर तीसरी बार अपना कब्जा जमाया है. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस कारनामे को अंजाम दिया है और जीत के बाद अब टीम इंडिया वापस भारत लौट चुकी है. हालांकि, इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को बड़ा झटका लगा है और उन्हें नुकसान हुआ है. आईसीसी के करोड़ों रूपए पानी में डूब गए हैं और ये भारत की वजह से हुआ है.
बता दें कि भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप 2025 के फाइनल के लिए भारत ने क्वालीफाई नहीं किया है. इसके फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. ऐसे में भारत के इस मैच में नहीं खेलने की वजह से आईसीसी को करोड़ों को नुकसान होने वाला है. दरअसल, भारतीय टीम के होने से उस मुकाबले के अहमियत बढ़ जाती है.
दरअसल , भारतीय टीम को घरेलू टेस्ट सीरीज मे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार मिली और इसी के साथ भारत WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो गया. टीम इंडिया के बाहर होने के बाद अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने क्वलीफाई कर लिया.
ऐसे में अब भारत के फाइल में नहीं होने की वजह से आईसीसी को इसके रेवेन्यू में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. बता दें कि टाइम्स नॉव की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी को इससे 4 मिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है. भारतीय रूपयों में ये राशि लगभग 35 करोड़ रूपए के बराबर है. ऐसे में इतनी बड़ी राशि का आईसीसी को नुकसान होने वाला है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. ये मैच इंग्लैंड के लॉर्डस मैदान पर 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाना है.