LLC Final 2023: भज्जी की कप्तानी में मणिपाल टाइगर्स ने जीता खिताब, फाइनल में रैना की टीम को दी रोमांचक मात

LLC Winner 2023: हरभजन सिंह की कप्तानी वाली टीम मणिपाल टाइगर्स ने लीजेंड क्रिकेट लीग 2023 का खिताब अपने नाम किया है. 

Bhoopendra Rai

LLC Winner 2023: लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 का खिताब मणिपाल टाइगर्स ने जीता है. इस टीम के कप्तान हरभजन सिंह थे. फाइनल मुकाबला सूरत के लालाभाई स्टेडियम में खेला गया, जिसमें यूनिवर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स टीमों के बीच रोमांचक जंग हुई, जिसमें हरभजन सिंह की टीम ने बाजी मारी जबकि सुरेश रैना की टीम को 5 विकेट से हार मिली. 

मैच का हाल

यूनिवर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे, इस टारगेट को हरभजन सिंह की टीम 19 ओवरों में ही हासिल करके ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. सुरेश रैना की टीम के लिए रिकी क्लार्क ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों पर 80 रन बनाए थे. उनके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 36 गेंदों पर 64 रन ठोके. सुरेश रैना बैटिंग हीं नहीं उतरे. इन बल्लेबाजों के दम पर टीम 187 रनों तक पहुंच सकी थी.