menu-icon
India Daily

LLC Final 2023: भज्जी की कप्तानी में मणिपाल टाइगर्स ने जीता खिताब, फाइनल में रैना की टीम को दी रोमांचक मात

LLC Winner 2023: हरभजन सिंह की कप्तानी वाली टीम मणिपाल टाइगर्स ने लीजेंड क्रिकेट लीग 2023 का खिताब अपने नाम किया है. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
LLC 2023 Final Manipal Tigers Won Trophy

LLC Winner 2023: लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 का खिताब मणिपाल टाइगर्स ने जीता है. इस टीम के कप्तान हरभजन सिंह थे. फाइनल मुकाबला सूरत के लालाभाई स्टेडियम में खेला गया, जिसमें यूनिवर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स टीमों के बीच रोमांचक जंग हुई, जिसमें हरभजन सिंह की टीम ने बाजी मारी जबकि सुरेश रैना की टीम को 5 विकेट से हार मिली. 

मैच का हाल

यूनिवर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे, इस टारगेट को हरभजन सिंह की टीम 19 ओवरों में ही हासिल करके ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. सुरेश रैना की टीम के लिए रिकी क्लार्क ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों पर 80 रन बनाए थे. उनके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 36 गेंदों पर 64 रन ठोके. सुरेश रैना बैटिंग हीं नहीं उतरे. इन बल्लेबाजों के दम पर टीम 187 रनों तक पहुंच सकी थी.

ऐसे चेज हुआ 188 रनों का टारगेट

जब हरभजन सिंह की टीम 188 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने बढ़िया शुरुआत की. रॉबिन उथप्पा और वाल्टन ने पहले विकेट के लिए 7 ओवरों में 71 रन जोड़े. इसके बाद 9 रनों के भीतर अगले 2 विकेट गिराकर हैदराबाद ने मैच में वापसी की, लेकिन आखिर में एंजलो परेरा और Asela Gunaratne ने पार्टनरशिप की और मैच को हैदराबाद की टीम से कहीं ज्यादा दूर ले गए. 19 ओवरों में मणिपाल टाइगर्स ने यह मुकबला जीत लिया.

फाइनल के हीरो रहे Asela Gunaratne 

फाइनल मुकाबले के हीरो मणिपाल टाइगर टीम के Asela Gunaratne रहे. जिन्होंने 29 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया. 

टूर्नामेंट के हीरो रहे थिसारा परेरा

चैंपियन बनी मणिपाल टाइगर टीम के स्टार आलराउंड थिसारा परेरा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. उन्होंने 7 मैचों में  22.5 की औसत और 8.71 की बढ़िया इकॉनमी के साथ 8 विकेट लिए हैं. साथ ही बल्ले से भी कुछ मैचों में बढ़िया खेल दिखाया.