menu-icon
India Daily

सस्ते में आउट हुए लिटन दास, RCB के IPL में खरीदे गए इस खिलाड़ी ने चलाया जादू

T20I series BAN VS WI: बांगलादेश की पारी के पांचवे ओवर में वेस्टइंडीज को जल्द विकेट की जरूरत थी और रोमारियो शेपर्ड ने लिटन दास को आउट कर यह काम किया. लिटन ने शेपर्ड की पहली गेंद पर चौका मारा, लेकिन शेपर्ड ने दो डॉट गेंदों के बाद लिटन को हार्ड-लेंथ डिलीवरी से आउट किया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
T20I series BAN VS WI
Courtesy: Twitter

Litton Das Catch Out: बांगलादेश के कप्तान लिटन दास (Litton Das) का खराब फॉर्म लगातार जारी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20I सीरीज में उन्होंने एक और निराशाजनक प्रदर्शन किया और केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

बांगलादेश की पारी के पांचवे ओवर में वेस्टइंडीज को जरूरी था कि कोई बल्लेबाज को जल्दी आउट करें और Romario Shepherd ने यही काम किया. शेपर्ड ने पहले ओवर में लिटन को एक शॉट मारने का मौका दिया. ऐसे में लिटन ने शेपर्ड की पहली गेंद में चौंका मारा. लेकिन इसके बाद शेपर्ड ने शानदार वापसी की और दो लगातार डॉट गेंदें डालीं. फिर एक हार्ड-लेंथ डिलीवरी से लिटन को आउट किया.

लिटन दास हुए कैच आउट

लिटन ने कोशिश की थी कि वह पुल शॉट खेलें, लेकिन सही बैक फुट मूवमेंट न होने के कारण वह टॉप एज मार बैठे और ब्रैंडन किंग ने उनका कैच पकड़ा. इस तरह लिटन का छोटा सा अच्छा प्रदर्शन बड़ा स्कोर में बदल नहीं सका.

लिटन का प्रदर्शन 

इसके अलावा, बांगलादेश की शुरुआत काफी तेज थी, Parvez Hossain Emon ने पावरप्ले के दौरान शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि, जैसे ही लिटन, इमोन औ तनजिद हसन जल्दी आउट हुए, वेस्टइंडीज ने जोरदार वापसी की. लिटन ने अब तक तीन पारियों में केवल 17 रन बनाए हैं. बांगलादेश का स्कोर अब 10.4 ओवर में 84/3 है.