BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग इस समय खेली जा रही है. इस लीग में एक मैच के दौरान अनोखी घटना घटी है. दरअसल, एक मैच के दौरान एक खिलाड़ीगेंदबाजी कर रहा था और उस समय एक ऐसी घटना घटी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर ये इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाड़ी लियम हस्केट गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उनके पहले ही ओवर में ब्रिस्बेन हीट के सलामी बल्लेबाज माइकल नेसर ने लगातार दो छक्के लगा दिए. इसी दौरान हस्केट के पिता स्टैंड में मौजूद थे और उन्होंने अपने बेटे की गेंद पर एक शानदार कैच लपका और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, लियम पारी का दूसरा ओवर करने के लिए आए और इस दौरान उनके पहले ही ओवर में ब्रिस्बेन हीट के माइकल ने 2 छक्के लगा दिए. हालांकि, इसके बाद उसी ओवर में उन्होंने नेसर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. इस दौरान जब माइकल ने एक शॉट खेला, तो गेंद हस्केट के पिता के पास चली गई और उन्होंने कैच लपक लिया.
अह इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि लियम का ये डेब्यू मैच था और इसी वजह से उनका पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इस मैच में 56 रनों से जीत दर्ज की और इस जीत में हस्केट ने भी अहम भूमिका निभाई.
What are the chances?! 🫣
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2025
'
ICYMI, here's Liam Haskett's dad, Lloyd Haskett, catching a ball bowled by his son... in the Adelaide Oval crowd! #BBL14 pic.twitter.com/1spY9MtO6N
इस मुकाबले में ब्रिस्बेन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए लियम थोड़े महंगे सााबित हुए लेकिन 2 विकेट हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले में हस्केट ने 3 ओवर में 43 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम को जीत दिलाई.