इजराइली हमलों फिर दहला लेबनान, 13 की मौत, अब तक हिजबुल्लाह के 450 से ज्यादा आतंकी ढेर
Israel Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही. लेबनान में नागरिकों की मौत और अस्पतालों को हुए नुकसान से स्थिति और भी जटिल हो गई है. दोनों पक्षों को गंभीर नुकसान हो रहा है.
Israel Hezbollah War: मिडिल ईस्ट में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. इजरायल लगातार हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर लेबनान में कहर बरपा (Israel Attack Hezbollah) रहा है. इससे वहां लोगों की जानें जा रही हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को इजरायली हवाई हमलों में दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के विभिन्न इलाकों को निशाना बनाया गया, जिसमें 13 लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं.
मैसरा गांव में 9 की मौत
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पूर्वोत्तर के मैसरा गांव में इजरायली हमले में 9 लोगों की मौत हुई और 15 लोग घायल हो गए.
बारजा में 4 की मौत
बेरूत के दक्षिण में बारजा इलाके में एक अपार्टमेंट इमारत पर हमले में 4 लोगों की मौत हुई और 18 लोग घायल हो गए.
अस्पतालों पर हमले किए गए
बेका घाटी में रायक और ताल चिहा अस्पताल हमलों के कारण क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि बालबेक-हर्मेल प्रांत के ब्रिटाल और टेम्निन में हमलों में 7 लोग घायल हो गए. नबातियेह में 8 लोग घायल हुए.
लेबनान में हिजबुल्लाह को बड़ा नुकसान
हिजबुल्लाह की तरफ से बताया गया है कि इजराइली हमलों में 516 सदस्य मारे गए हैं. इनमें से अधिकांश लेबनान में मारे गए हैं, जबकि कुछ सीरिया में भी हताहत हुए हैं. इसके अलावा अन्य आतंकवादी समूहों के 94 सदस्य, एक लेबनानी सैनिक और कई नागरिकों की मौत हुई है.
हिजबुल्लाह के 450 आतंकी मारे गए
दरअसल, इजराइल ने सितंबर में हिजबुल्लाह के खिलाफ एक नया अभियान शुरू किया, जिसमें हवाई हमलों के साथ जमीनी कार्रवाई भी शामिल है. इजराइल ने अब तक 450 आतंकवादी मार गिराए हैं.
28 इजरायली नागरिकों की मौत
उत्तरी इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमलों में 28 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि सीमा पार झड़पों और दक्षिणी लेबनान में जारी जमीनी कार्रवाई में 33 इजराइली सैनिक मारे गए हैं.
लेबनान का ड्रोन गिराया
इजराइली डिफेंस फोर्स का कहना है कि उन्होंने नहरिया तट के पास लेबनान से आए एक ड्रोन को मार गिराया है. इस घटना के दौरान इजराइली समुदायों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया था.