EX IPL Boss Lalit Modi: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर अपनी नई प्रेमिका रीमा बोरी के साथ अपने रिश्ते की घोषणा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि 25 साल की दोस्ती अब प्यार में बदल गई है.
इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ खुलासा
ललित मोदी ने रीमा बोरी के साथ कई तस्वीरें और एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ''एक बार भाग्यशाली' - हां. लेकिन मैं दो बार भाग्यशाली रहा. जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल गई. ऐसा दो बार हुआ. उम्मीद है कि आप सभी के साथ भी ऐसा हो. आप सभी को #हैप्पीवैलेंटाइन्सडे.'' इस पोस्ट पर रीमा बोरी ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा, ''मैं आपसे और भी अधिक प्यार करती हूं.'' इस पर जवाब देते हुए ललित मोदी ने कहा, ''मेरा हमेशा का प्यार.''
कौन हैं रीमा बोरी?
आपको बता दें कि रीमा बोरी एक स्वतंत्र सलाहकार हैं और लेबनान में रहती हैं. उनके पास मार्केटिंग क्षेत्र में समृद्ध अनुभव है. उन्होंने स्विट्जरलैंड के ब्रिलेंटमोंट इंटरनेशनल स्कूल से ए-लेवल की पढ़ाई पूरी की और फिर लंदन के रिचमंड, द अमेरिकन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. उनकी प्रारंभिक शिक्षा ब्रिटेन के सरे में स्थित सेंट टेरेसा कॉन्वेंट में हुई. वह अंग्रेजी, फ्रेंच और पुर्तगाली में निपुण हैं, साथ ही अरबी भाषा में भी बुनियादी दक्षता रखती हैं. रीमा बोरी का इंस्टाग्राम अकाउंट निजी है और उनके 720 से अधिक फॉलोअर्स हैं.
ललित मोदी के पिछले रिश्ते
वहीं ललित मोदी ने पहली शादी मीनल सगरानी से की थी. दोनों ने 1991 में विवाह किया और 2018 में कैंसर के कारण मीनल की मृत्यु हो गई. उनके दो बच्चे आलिया मोदी और रिचिर मोदी हैं. इसके अलावा, मोदी मीनल सगरानी की पहली शादी से जन्मी करीमा सगरानी के भी सौतेले पिता हैं.
बताते चले कि 2022 में ललित मोदी ने बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते की भी घोषणा की थी. उन्होंने एक पोस्ट में सुष्मिता सेन को अपनी ''बेटर हाफ'' कहा, जिससे अटकलें लगाई गईं कि वे शादीशुदा हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया, ''सिर्फ़ स्पष्टता के लिए. विवाहित नहीं - बस एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. यह भी एक दिन होगा.''
भारत से लंदन तक ललित मोदी का सफर
बहरहाल, 2010 में कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान ललित मोदी भारत छोड़कर लंदन चले गए. 2013 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें इन आरोपों में दोषी पाते हुए आजीवन प्रतिबंधित कर दिया.