menu-icon
India Daily

IPL में अनसोल्ड रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड का किया रूख, अपने खेल से सभी को चौंकाने के लिए तैयार!

KS Bharat: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था. ऐसे में अब उन्होंने एक बड़ा फैसला किया है और वे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Team India
Courtesy: Social Media

KS Bharat: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था. ऐसे में अब उन्होंने एक बड़ा फैसला किया है और वे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि भारत के तमाम खिलाड़ी को आईपीएल में शामिल नहीं किया गया था और ऐसे में केएस भरत ने एक शानदार फैसला किया है.

भरत ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचे खेले हैं लेकिन वे अपनी जगह पक्की नहीं कर सके. दरअसल, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया लेकिन भरत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद आईपीएल में भी उन्हें नहीं चुना गया और अब इस स्टार खिलाड़ी ने इंग्लैंड का रूख करने का फैसला किया है.

इंग्लैंड में क्रिकेट खेलते हुए आएंगे नजर

भरत इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया के लिए रेड बॉल में वापसी के लिए इंग्लैंड में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आने वाले हैं. बता दे कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे इंग्लैंड के लिए डलविच सीसी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. उन्होंने इस क्लब के साथ क्रिकेट खेलने का करार किया है.

स्टार खिलाड़ी एक समय भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद थे. हालांकि, उसके बाद पंत की वापसी हुई और ध्रुव जुरेल ने भी शानदार खेल दिखाया. ऐसे में भरत को टीम इंडिया में चुना जाना मुश्किल हो गया और भारत के लिए उनकी वापसी मुश्किल हो गई. इस खिलाड़ी ने मेन इन ब्लू के लिए 7 टेस्ट मैच खेले लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके."

केएस भरत का टेस्ट करियर

भरत ने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 की औसत के साथ 221 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन रहा है. ऐसे में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.